- सिविल लाइन पुलिस ने डीजे कोर्ट में भेजा रिकार्ड, जज ने किया तलब

- पशु चिकित्सालय के पास पीएसी कैंप पर फेंका था बम

Meerut: कुख्यात आतंकी सलीम पतला के गिरफ्त में आने के बाद मेरठ पुलिस भी हरकत में आ गई है। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को पूरे दिन रिकार्ड खंगालने के बाद फाइल को डीजे कोर्ट में दाखिल कर दिया है। जिला जज ने फाइल को तलब कर लिया है। जल्द बी वारंट बनने के बाद उसे न्यायायिक रिमांड पर लिया जाएगा।

लाया जाएगा मेरठ

ख्8 जनवरी क्99फ् में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरज कुंड रोड स्थित पशु चिकित्सालय के पास पीएसी कैंप पर बम फेंका था। इसमें जवान महेंद्र की मौत हो गई थी। प्लाटून कमांडर रामवीर सिंह व दो अन्य जख्मी हो गए थे। केस की विवेचना में सलीम पतला, अयूब, जब्बार समेत आठ लोगों के नाम सामने आए थे। अयूब व जब्बार को उम्रकैद की सजा सुना दी थी, जबकि सलीम अब तक फरार था। गिरफ्तारी होने पर सिविल लाइन पुलिस ने उसकी रिमांड लेने की प्रकिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को उसका बीस साल पुराना रिकार्ड खंगाला गया। उसकी फाइनल जिला जज कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट ने फाइल तलब कर ली है। बी वारंट बनने के बाद उसे न्यायायिक रिमांड लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि न्यायायिक पूछताछ के बाद कस्टडी रिमांड का फैसला किया गया। अगर लगता है कि पतला से कुछ बरामद होने की उम्मीद है, तो कस्टडी रिमांड पर मेरठ लाया जाएगा।

इन्होंने कहा

बी वारंट लेने के लिए शुक्रवार को फाइल कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। जल्द सलीम का केस में रिमांड लिया जाएगा।

इकबाल अहमद कलीम, इंस्पेक्टर सिविल लाइन