82.44 प्रतिशत बच्चों को ही मिल सके स्वेटर

1,19,120 बच्चों को स्वेटर बांटने का था लक्ष्य मेरठ में

98,203 छात्रों को ही मिल सके स्वेटर

20,917 छात्रों को अभी तक नहीं मिल सके स्वेटर

Meerut। 3 फरवरी से 10 फरवरी की डेडलाइन होने के बाद भी शिक्षा विभाग बच्चों को शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण करने में फेल साबित हुआ है। विभाग की ओर से मात्र 82.44 प्रतिशत स्वेटर का ही वितरण हो सका है। हालांकि समय से बजट जारी होने के बाद भी स्वेटर वितरण पूर्ण न होने पर बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए विभाग से जवाब-तलब भी ि1कया है।

12वें नंबर पर मेरठ।

प्रदेश में निर्धारित समय-सीमा में 97.25 प्रतिशत के साथ जहां औरेया स्वेटर बांटने में पहले नंबर पर है। वहीं सिद्धार्थनगर 73वें, फतेहपुर 74वें व बलिया 75वें नंबर पर है। हालांकि स्वेटर बांटने में मेरठ को 12वां स्थान मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार किसी योजना की जिलेवार रैकिंग की गई है। इस संबंध में परिषद ने सभी विभागों से मेल, व्हाट्स ऐप, फोन आदि पर सूचना भी मांगी थी। सूचना देने में भी विभाग की ओर से हीलाहवाली की गई, इस पर भी परिषद ने विभाग से जवाब मांगा है।

नहीं िमले स्वेटर

मेरठ में स्वेटर बांटने के लिए 119120 छात्रों का लक्ष्य था, जिसमें से विभाग डेडलाइन में 98203 छात्रों को ही स्वेटर वितरण कर पाया। अभी भी 20,917 छात्र बिना स्वेटर के रह गए हैं। एक महीने की डेडलाइन में विभाग 20 जनवरी तक महज 41 प्रतिशत व 31 जनवरी तक महज 62 प्रतिशत ही स्वेटर का ही वितरण कर पाया था।

यह रही वजह

प्राथमिक शिक्षक संघ का 200 रूपये के स्वेटर बांटने का विरोध

एसएमसी व स्कूलों में मतभेद

कम समय में बाजार से अधिक मात्रा में स्वेटर की पूर्ति न हो पाना

निर्धारित समय-सीमा में हमने काफी हद तक बच्चों को कवर कर लिया है। समय कम था और डिमांड ज्यादा इसलिए भी समय ज्यादा लग गया। शेष बच्चों को भी हम जल्दी स्वेटर प्रोवाइड करवा देंगे।

तेजिंदर, डीसी ट्रेनिंग व स्वेटर वितरण