-2002 बैच के आईएएस हैं जगत राज

- 1947 में हुई थी मेरठ में पहले डीएम की तैनाती

- 15 अगस्त 1947 से 30 जून 1049 तक जय किरन सिंह थे पहले डीएम

- 55वें डीएम हैं मेरठ के जगत राज

Meerut : मेरठ के नवनियुक्त जिलाधिकारी जगत राज की सबसे बड़ी चिंता मेरठ में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखना है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते समय उन्होंने अपनी प्राथमिकता में यही बात सबसे पहले कही कि जनपद में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द का वातावरण कायम रहे, ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

दरअसल, मेरठ आज तक 84 के दंगों से धूमिल हुई अपनी छवि से आज तक पूरी तरह बाहर नहीं आ सका है। मेरठ के निवर्तमान जिलाधिकारी पंकज यादव ने भी बीती फरवरी में प्रेस को दिए एक बयान में कहा था कि मेरठ बहुत संवेदनशील शहर है और यहां छोटी-छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले लेती हैं। कब बड़ा मामला हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में यहां हर बड़े आयोजन और त्योहार पर धारा 144 लगाना जरूरी है। पिछले दो महीने लगभग पूरे समय शहर में धारा 144 लागू भी रही।

क्या होगी चुनौतियां

- विधानसभा चुनाव

- कानून-व्यवस्था

- कांवड़ यात्रा।

वादा

-कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

-जनसमस्याओं का निस्तारण होगा।

- विकास कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाएगा।

-जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा।

-किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

निर्देश

-अफसर 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठें।

-फरियादियों की समस्या का निष्पक्षता से निस्तारण करें।

- हर छोटी-बड़ी घटना को संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई करें।

-विभिन्न समुदायों के बीच जाकर आपसी सामंजस्य बैठाएं।

- दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

कलक्ट्रेट का निरीक्षण

डीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। संचालित कार्यो की जानकारी ली, समस्याओं को सुना। पुराने रिकार्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।