स्कूल की अंडर-12 टीम के लिए हुआ चयन

जनाब हम बात कर रहे हैं दिल्ली में रहने वाले 4 साल के शायन जमाल की जिन्हें अपने हुनर के दम पर सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है। जिस उम्र में बच्चे अपने लिए खिलौने चुनते हैं उस उम्र में शायन ने अपने हाथों में क्रिकेट बैट थाम लिया है। जमाल का क्रिकेट के प्रति प्रेम देख कर आप इसे छोटा तेंदुलकर बुला सकते हैं। शायन की कवर ड्राइव और फॉरवर्ड डिफेंस पर इतनी शानदार पकड़ है कि उसका चयन हाडर्ड पब्लिक स्कूल की अंडर-12 टीम के लिए हो गया है। जहां शायन केजी का स्टूडेंट है। शायन की बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर भी हैरान हो गए थे।

इस 4 साल के बल्‍लेबाज ने किया सचिन को भी हैरान

बचपन में टीवी देखकर सीखा है क्रिकेट

शायन की मां बताती हैं कि जब वो एक साथ का था और टीवी पर कभी क्रिकेट मैच आता था तो वह घंटो टीवी स्क्रीन के सामने बैठ कर मैच देखता था। अब यह तो शायन ही बता सकता है कि वो सिर्फ मैच देखता था या क्रिकेटर्स के मूव्स भी सीखता था। जब वह तीन साल का हुआ तो उसने बल्ले को उठाने में जरा भी समय नही गवांया। क्रिकेट से शायन की दीवानगी इस कदर है कि अगर उसके पापा एक-दो दिन उसे नेट प्रैक्टिस पर न ले जाए तो वह उनके पीछे पड़ जाता है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि शायन किस हद तक अपने हुनर को निखार पाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk