केएल राहुल:
दिसंबर 2016 में भारत के केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट खेल रहे थे। इस दौरान टेस्ट के तीसरे दिन 199 रनों पर आउट हुए। जिससे टेस्ट क्रिकेट में 199 रनों पर आउट होकर वह भारत के दूसरे तथा दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

स्टीव स्िमथ:
इसके पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भी इसमें शामिल हुए थे। स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 199 रन बनाकर आउट हुए थे।  

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

इयान बेल:
2008 में इस सूची में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल का नाम दर्ज हुआ था। वह लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ199 रन बनाकर आउट हुए थे।

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

युनिस खान:
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनिस खान 2006 में 199 पर आउट हो गए थे। वह भारत के खिलाफ लाहौर टेस्ट में खेल रहे थे।

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

स्टीव वॉ:

1999 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेल रहे थे। यह भी 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

सनथ जयसूर्या:

श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 1997 में इस सूची में शामिल हुए थे। वह भारत के खिलाफ 199 रन बनाकर आउट हो गए थे।

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

मैथ्यू इलियट:
1997 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू इलियट लॉर्ड्स के मैदान पर 199 रन पर आउट हुए थ्ो। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे थे।
 पढ़ें इसे भी : 2017 में विराट कोहली को मिलेंगे ये चैलेंज, दिखाना होगा दम

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

मोहम्मद अजहरुद्दीन:
मोहम्मद अजहरुद्दीन 199 रन पर आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। यह 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे। इस पाकिस्तानी ने तो विराट कोहली को भी पछाड़ दिया

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

मुदस्सर नजर:

1984 में पाकिस्तान के मुदस्सर नजर 199 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी है। यह फैसलाबाद टेस्ट में भारत के खिलाफ खेल रहे थे। अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो राहुल द्रविड़ से यह सीख लो

200 रन से चूके : 199 पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk