चेतुराम

चेतु राम पेशे से एक किसान और डोंगाम के रहने वाले है. मोदी का भाषण सुनने रैली में आए चेतुराम का दावा है कि इस बार मोदी ही जीतेंगे.

उनका कहना है कि इस बार पहले से ज्यादा लोग मतदान करने आएंगे.

साथ ही उनका कहना था कि इस रैली में आने के लिए मोदी के लोगों ने उन्हें पैसा दिया है.

मोती राम

छत्तीसगढ़: मिलिए मोदी की रैली में आने वालों सेमोती राम ड्राइवर का काम करते हैं.

वे उम्मीद जताते हैं कि माओवादियों की धमकी के बावजूद ज्यादा लोग मतदान करने आएंगे क्योंकि इस बार पुलिस बल की ज्यादा तैनाती की गई है.

मोती राम के अनुसार वैसे तो लोग अंदरूनी इलाकों निकलर वोट डालते हैं लेकिन जो डर जाते हैं वो वोट डालने नहीं आते.

राजू दुबे

छत्तीसगढ़: मिलिए मोदी की रैली में आने वालों सेराजू दुबे आजाद चौक में बिजली के समान की दुकान के मालिक हैं.

वे मोदी की रैली से अधिक उत्साहित नहीं है.

उनका कहना है कि यहां मोदी के रैली करने से ज्यादा लोग मतदान करने नहीं आएंगे क्योंकि रैली में अंदरूनी इलाकों से ज्यादा लोग नहीं आए हैं.

वे कहते हैं जो लोग मोदी की रैली में आए हैं वो राहुल की रैली में भी जाएंगे.

सुमोनी

छत्तीसगढ़: मिलिए मोदी की रैली में आने वालों सेसुमोनी खेत में काम करती हैं.

वे मोदी की रैली में आई तो जरूर हैं लेकिन उन्हें यहां लाने के लिए किसने गाड़ी भेजी थी वो नहीं जानती.

सुमोनी इन चुनावों से इतनी बेखबर हैं कि वे नहीं जानती कि ये फुल छाप कौन है और कौन कमल छाप.

वे शिकायत करती है कि यहां इतनी देर रहने के बावजुद न खाने के लिए कुछ मिला है न पीने के लिए.

तुलसी राम ठाकुर

छत्तीसगढ़: मिलिए मोदी की रैली में आने वालों सेतुलसी राम ठाकुर होटल में काम करते हैं.

उनके अनुसार यहां नक्सलवाद से कोई डर नहीं है.

वो उम्मीद जताते हैं कि लोग वोट देने के लिए निकलेंगे.

उनका कहना है कि वैसे लोग डरते तो हैं लेकिन इस बार जरूर वोट देने जाएंगे.

वैदी

छत्तीसगढ़: मिलिए मोदी की रैली में आने वालों सेवैदी खेतों में काम करती हैं.

उन्हें चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

वो कहती है कि फुल छाप वालों ने गाड़ी भेजी थी.

खाने के लिए नाश्ता मिला है, बस.

वैदी कहती है कि इससे ज्यादा वो कुछ नहीं जानती.

रतु राम

छत्तीसगढ़: मिलिए मोदी की रैली में आने वालों सेरतु राम भी खेती का काम करते हैं.

वो कहते हैं कि इस बार जनता पार्टी ही जीतेगी.

रतु राम कहते हैं कि कमल फुल वाले बीजेपी के लोग उन्हें यहां लेकर आए हैं.

अभी पैसा तो नहीं दिया है लेकिन बोले हैं कि देंगे लेकिन कितना ये मालूम नहीं.

International News inextlive from World News Desk