DEHRADUN: राज्यपाल बेबी रानी मौर्या व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए अमेरिकी राजदूत केनेथ आइ जस्टर ने उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिकी उद्योगपति उत्तराखंड में निवेश के इच्छुक हैं. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआइडी) द्वारा उत्तराखंड में महिलाओं तथा नवजात शिशुओं के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है.

'उत्तराखंड की महिलाएं प्रतिभावान'

वेडनसडे को शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं बेहद प्रतिभावान हैं और वे किसी भी लक्ष्य को पूरा कर सकती हैं. उत्तराखंड में वेलनेस, योग, आयुर्वेद को लेकर बहुत कुछ किया जा सकता है. वेलनेस के क्षेत्र में उत्तराखंड अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन बन सकता है. इस दौरान अमेरिकी राजदूत ने प्रदेश में गतवर्ष हुए इन्वेस्टर्स मीट का जिक्र किया और राज्यपाल को महिलाओं के लिए रोल मॉडल बताया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमेरिकी राजदूत से मुलाकात के दौरान कहा कि उत्तराखंड देश की राजधानी के निकट होने के साथ ही सुरक्षित पर्यावरण तथा सड़क, रेल व वायुसेवा से जुड़ा राज्य है. यहां पर्यटन साहसिक पर्यटन, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, योग व खाद्य प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. राज्य का शांत प्राकृतिक वातावरण व दक्ष युवा शक्ति निवेशकों के अनुकूल है. राज्य में अधिक से अधिक उद्यमी आकर्षित हों, इसके लिए उद्यमियों के अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है.