- बेंच मुद्दे पर समर्थन जुटा रहे वकील

- जनप्रतिनिधियों से भी साधा जा रहा संपर्क

आगरा। हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर वकील राजनीतिक समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। वकील आगरा से बाहर जाकर भी बेंच आंदोलन के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को वकील मैनपुरी और इटावा में मीटिंग करने के लिए रवाना होंगे।

17 को है महापंचायत

हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले 17 जनवरी को दीवानी में महापंचायत आयोजित होगी। समिति की ओर से इस महापंचायत में आगरा के साथ आस-पास के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल अपने स्तर से आगरा और अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। महापंचायत के दौरान बेंच आंदोलन के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

दूसरे जनपदों से मांगा समर्थन

संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी एडवोकेट मनीष कुमार सिंह के अनुसार आगरा के साथ आसपास के जिलों से समर्थन जुटाया जा रहा है। इसी रणनीति के तहत गुरुवार को वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मैनपुरी के लिए रवाना होगा। साथ एक दल इटावा में जाकर बेंच मुद्दे पर समर्थन जुटाएगा। इन दोनों ही जनपदों की कचहरियों में पहुंचकर आगरा के वकील मीटिंग करेंगे।