छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: झारखंड पुलिस एसोसिएशन, शाखा पूर्वी सिंहभूम की आम सभा शनिवार को सीसीआर साकची स्थित संघ कार्यालय में हुई। इसमें पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं व उसके समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। सभा समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व प्रदेश महामंत्री अक्षय राम ने मानगो दुष्कर्म मामले में एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी को बिना जांच किए हटाने की घोर निंदा की। नेताओं ने कहा कि दोषी पर कार्रवाई हो, इसमें पुलिस एसोसिएशन का किसी प्रकार की कोई दखल अंदाजी नहीं होगी। अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा कि हटाए गए एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी के मामले की जांच बुधराम उरांव के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय टीम करेगी। यह टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चार एजेंडा शामिल

इससे पूर्व आम सभा में मुख्य रूप से चार एजेंडा को शामिल किया गया। इसमें विस्तृत चर्चा की गई। सभा में झारखंड पुलिस सहायता व कल्याण कोष, शिक्षा कोष, परोपकारी कोष, एसोसिएशन कोष की कटौती के संबंध में विचार किया गया। इसके अलावा एसीपी, एमएसीपी के लंबित मामलों पर चर्चा की गई। आरक्षी, हवलदार संवर्ग से समिति विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के प्रोन्नति को 50 फीसद से घटाकर 25 फीसद करने के खिलाफ एसोसिएशन कोर्ट में गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, जमशेदपुर के अध्यक्ष बुधराम उरांव, महामंत्री संतोष महतो के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व संघ के सदस्य उपस्थित थे।