- साढ़े दस बजे सड़क सुरक्षा पर मीटिंग का आयोजन

- प्रिंसिपल सेक्रेटरी सहित तमाम ऑफिसर्स के साथ रहेंगे मौजूद

- पटना डीटीओ और बिहार ऑटो चालक संघ करती टीम का नेतृत्व

PATNA : नीदरलैंड के राजदूत पटना में ऑटो से सवारी करेंगी। इसके लिए उनकी टीम भी ऑटो में बैठकर गांधी मैदान, गांधी घाट और बेली रोड एरिया का भ्रमण करेगी, इस बीच राजदूत और उनकी टीम बेली रोड स्थित कुछ कॉलेज भी जाएगी। इसके लिए डीटीओ लेवल पर आठ ग‌र्ल्स ऑटो चालक का सेलेक्शन किया गया है। इसमें शोभा देवी, सरिता पांडे, रिंकू देवी, कंचन देवी, पिंकी देवी, गुडि़या सिन्हा, अनिता देवी एवं सुस्मिता देवी का सेलेक्शन किया गया है जो राजदूत और उनकी टीम को शहर का भ्रमण कराएगी।

राउंड टेबल मीटिंग के बाद होगा भ्रमण

सबसे पहले राजदूत और उनकी टीम ऑटो से सीधे संवाद कक्ष स्थित सूचना भवन में राउंड टेबल वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सहित परिवहन विभाग के कई ऑफिसर्स मौजूद होंगे, जिन्हें सड़क की सिक्योरिटी से रिलेटेड सब्जेक्ट पर बात होगी। इसक बाद पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया जाएगा। फिर टीम विभिन्न जगहों का भ्रमण करेगी।