- चुनार के यात्रियों को मिली सौगात,

सांसद अनुप्रिया पटेल ने रेल राज्य मंत्री के सामने रखी मांगे

ALLAHABAD:

मिर्जापुर परिक्षेत्र में रेलवे परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं को लेकर मिर्जापुर विकास भवन में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने रेल राज्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखते हुए लखनऊ जाने वाली एक मात्र त्रिवेणी एक्सप्रेस की लेटलतीफी पर रोक लगाए जाने की बात कही। साथ ही विन्ध्याचल स्टेशन पर चल रहे प्रतीक्षालय निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने, ट्रेनों के ठहराव, लूसा स्टेशन पर कम्यूटरीकृत आरक्षण, महिलाओं के लिए स्टेशनों पर शौचालय व पानी की समुचित व्यवस्था आदि की मांग रखी। रेल राज्यमंत्री ने मिर्जापुर एवं विन्ध्याचल स्टेशनों पर पैदल ऊपरी पुल एवं एसक्लेबटर लगाये जाने का कार्य, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। इसके पूर्व सांसद ने चुनार परिक्षेत्र के आम नागरिकों को सौगात देते हुए पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव आरंभ होने पर उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

---------------

सुनील कुमार सिंह ने संभाला पदभार

गुरुवार को सुनील कुमार सिंह ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर मध्य रेलवे आरपीएफ का पदभार संभाला। इसके पूर्व वह पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य सुरक्षा आयुक्त पद पर कार्यरत थे। 1987 बैच के सुनील कुमार इसके पहले दक्षिण, पूर्व, पूर्वाेत्तर, उत्तर मध्य, पूर्व मध्य रेलवे आदि में कार्यरत रहे हैं।