डीएम की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी, शर्तो के साथ डीटी, ईटी तथा सीटी वाहनों की तारीखे बढ़ीं

शहर की सड़कों पर मनमाने ढंग से दौड़ने वाले ई रिक्शा पर लगाम कसने की तैयारी पूरी हो गयी है। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी तय करेगी इन्हें किस रूट पर चलाने की परमिशन होगी और किस पर नहीं। यह फैसला शनिवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की मिटिंग में लिया गया।

सिर्फ टैक्सी परमिशन वाली गाडि़यां लें

गांधी सभागार में मण्डलायुक्त डॉ। आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में टैम्पो के सीएनजी कराये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। आयुक्त ने डीटी को 30 जनवरी, ईटी 28 फरवरी तथा सीटी 15 फरवरी तक बढ़ा देने के साथ संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्धारित अवधि में क्रय किये गये वाहनों को देखते हुए अग्रेतर कार्रवाही करें। सीएनजी पम्प की स्थिति पर चर्चा में सीएनजी के अधिकारियों ने बताया कि बमरौली तथा नैनी में एनओसी न मिलने के कारण सीएनजी पम्प लगाये नही जा सके हैं। डीएम सुहास एलवाई ने सीएनजी के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें शीघ्र एनओसी दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही बैठक मे सरकारी दफ्तरों में टैक्सी परमिट वाहनों का ही उपयोग न किये जाने की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि इस पर तुरन्त कार्रवाही की जाय।