मेम्बर ट्रैफिक रेलवे बोर्ड की अध्यक्षता में मीटिंग

ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को मेम्बर ट्रैफिक रेलवे बोर्ड मोहम्मद जमशेद की अध्यक्षता में हुई।

जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने कहा कि माल यातायात की सुचारू आवाजाही के साथ ट्रेनों की टाइमिंग प्राथमिकता है। जीएम ने इलाहाबाद स्टेशन जहां पांच दिशाओं से ट्रेनों का आवागमन है, यातायात की सघनता कम करने के लिए चार जोड़ी ट्रेनों को प्रयाग स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने का सुझाव दिया। मेम्बर ट्रैफिक रेलवे बोर्ड मोहम्मद जमशेद ने कहा कि ट्रैफिक क्षमता वृद्धि परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिसका परिणाम आने में दो से तीन साल का समय लग सकता है। माल ढ़ुलाई की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को अपना 100 परसेंट योगदान देना होगा।