ऑस्ट्रेलिया की है वो महिला बल्लेबाज

पुरुषों की तुलना में महिला क्रिकेट को भले ही ज्यादा तवज्जो न दी जाती हो। मगर दुनिया में कई शानदार महिला क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बड़े-बड़े कीर्तिमान बनाए। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा शतकों को। पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है तो वहीं महिला क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की है ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने। दाएं हाथ की बल्लेबाज लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों की बात आती है तो महिला विश्व क्रिकेट में लैनिंग से खतरनाक कोई खिलाड़ी नहीं।

कोहली-सचिन नहीं सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर का नाम जानते हैं

सबसे ज्यादा शतक हैं उनके नाम

मेग लैनिंग के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लैनिंग ने 63 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2999 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 11 अर्धशतक निकले। लैनिंग का स्ट्राईक रेट 95.57 है। महिला विश्व क्रिकेट में बहुत कम ऐसे बल्लेबाज है जो इस स्ट्राईक रेट को मेनटेन रख पाते हैं।

50 से ज्यादा है औसत

वनडे में मेग लैनिंग का औसत 54.52 है। सीमित ओवरों के इस खेल में इतना बढ़िया औसत पुरुष खिलाड़ियों का भी नहीं होता। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेग लैनिंग कितनी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 152 रन है।

कोहली-सचिन नहीं सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर का नाम जानते हैं

भारतीय खिलाड़ी है 8वें नंबर पर

पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में पहले और दूसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ियों का नाम आता है। मगर जब बात महिला क्रिकेट की हो तो इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेटर्स थोड़ी पीछे हैं। टॉप 10 लिस्ट में नजर डालें तो 8वें नंबर पर नाम आता है भारत की मिताली राज का, उनके नाम वनडे में 6 शतक दर्ज हैं। मगर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में मिताली का नाम सबसे ऊपर है। सचिन की तरह मिताली महिला वनडे क्रिकेट में ससबे ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। मिताली के नाम 189 मैचों में 6259 रन दर्ज हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली ये हैं 10 बल्लेबाज

1. मेग लैनिंग - 11 शतक

2. चैरलेट एडवर्ड्स - 9 शतक

3. सूजी बेट्स - 8 शतक

4. क्लेरी टेलर - 8 शतक

5. केरन रोल्टन - 8 शतक

6. एमी सैटर्थवेट - 6 शतक

7. साराह टेलर - 6 शतक

8. मिताली राज - 6 शतक

9. जेनेट ब्रिटीन - 5 शतक

10. स्टेफनी टेलर - 5 शतक

Cricket News inextlive from Cricket News Desk