-जिला प्रशासन की मदद से यूपीएसआईडी करेगा कृषि भूमि का अधिग्रहण, हजारों किसानों की जाएगी जमीन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बिधनू स्थित सेन पूरबपारा गांव में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के लिए जमीनों के अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है। यूपीएसआईडीसी 130 हेक्टेअर में मेगा लेदर क्लस्टर बनाएगा। इसमें 64 हेक्टेअर जमीन किसानों से अधिग्रहित की जाएगी और बाकी 66 हेक्टेअर जमीन ग्राम समाज की है, जिसे पुनर्ग्रहण किया जाएगा। वहीं यूपीएसआईडीसी ने किसानों से जमीन के रेट को लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया है। रेट फाइनल होते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा शुरू की जाएगी।

848 करोड़ का खर्च

गांव में 130 हेक्टेयर में लेदर क्लस्टर की स्थापना होनी है। इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने में 848 करोड़ रुपए से खर्च होने हैं। इसमें से 125 करोड़ रुपए वाणिज्य मंत्रालय द्वारा यूपीएसआईडीस को दिया जाएगा। क्लस्टर स्थापित होने के बाद यह कोशिश होगी कि जाजमऊ की टेनरियां वहां शिफ्ट हो जाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जल्द से जल्द किसानों की भूमि का बैनामा कराने और ग्राम समाज की भूमि का पुनर्ग्रहण करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब तेजी आई है और डीएम विजय विश्वास पंत ने एडीएम वित्त संजय चौहान, यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर एससी मिश्रा के साथ बैठक कर मुआवजा निर्धारण पर चर्चा की। ग्राम समाज की भूमि लेने के लिए अब सर्किल रेट का 4 गुना नहीं देना है। सिर्फ सर्किल रेट के समान ही राशि देनी है। यही वजह है कि डीएम ने प्रबंधन से कहा है कि वे धनराशि जमा करें ताकि प्रक्रिया आगे बढ़े।

----------

प्रोजेक्ट पर एक नजर

-150 एकड़ में टेनरियां स्थापित होंगी।

-60 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, रोड आदि बनेगी।

-37.5 एकड़ में कॉमन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा।

-7.5 एकड़ में ट्रीटमेंट प्लांट से शोधन के बाद निकलने वाली स्लज रखी जाएगी।

-41.25 एकड़ में मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा।

----------------

यह सुविधाएं होंगी

- कॉमन फैसिलिटी सेंटर

- ट्रेड, कंवेंसन सेंटर

- मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र

- प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट सेंटर।

- टेस्टिंग लैब, रिसर्च एंड क्वालिटी बेंच मार्किंग सेंटर