-कुंभ मेला के लिए इलाहाबाद परिक्षेत्र के डिपो में तैनात रहेगी दो सौ युवक-युवतियों की टीम

-किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की हेल्प के लिए रहेंगे तत्पर

ALLAHABAD: जब इस बार आप कुंभ मेला में शाही स्नान करके वापस लौट रहें होंगे तो बस अड्डे पर आपको कोई मुश्किल पेश नहीं आएगी। बात चाहे अपने क्षेत्र की बस पकड़ने की हो, या फिर अन्य किसी सुविधा की। यहां युवाओं की एक टोली श्रद्धालुओं की हमजोली की तरह मौजूद रहेगी। इसके लिए परिवहन निगम के इलाहाबाद परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आठ डिपो में कुल दो सौ युवक-युवतियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा रोडवेज की ओर से संबंधित डिपो के काउंटर में प्रॉपर तरीके से अनाउंसमेंट तो किया ही जाएगा।

मंत्री ने दिया निर्देश

हाल ही में सिविल लाइंस डिपो के परिसर में कुंभ के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मेला अवधि के दौरान प्रत्येक डिपो में 20 से 25 युवक-युवतियों की टीम बनाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर डॉ। हरीशचंद्र यादव ने सभी डिपो के एआरएम को पत्र लिखा है। इसमें एक सप्ताह के भीतर युवाओं का सेलेक्शन किस तरह से किया जाए उसके लिए सुझाव मांगा गया है।

इलाहाबाद परिक्षेत्र के डिपो

-सिविल लाइंस डिपो

-जीरो रोड डिपो

-प्रयाग डिपो

-लीडर रोड डिपो

-लालगंज डिपो

-प्रतापगढ़ डिपो

-मिर्जापुर डिपो

-बादशाहपुर डिपो

टीम करेगी यह कार्य

-प्रत्येक डिपो से एक टीम में 20 से 25 युवक-युवतियों को शामिल किया जाएगा।

-इन युवाओं की नियुक्ति मेला अवधि तक के लिए की जाएगी।

-टीम द्वारा यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से बसों से उतारने और बैठाने के अलावा मार्गदर्शक का कार्य कराया जाएगा।

-इसके साथ ही अधिकारियों को यात्रियों का फीडबैक भी देना होगा।

-टीम का भुगतान परिवहन निगम के नियम व शर्तो के आधार पर किया जाएगा।

-सेलेक्शन का पैमाना तय करने की जिम्मेदारी रीजन के आरएम को सौंपी गई है।

मंत्री जी के निर्देश पर प्रत्येक डिपो के लिए युवाओं की टीम तैयार की जाएगी। यात्रियों की देखभाल करने के अलावा टीम से फीड बैक भी लिया जाएगा। सेलेक्शन की प्रक्रिया का निर्धारण सभी एआरएम के साथ बैठक करके तय किया जाएगा।

-डॉ। हरीशचंद्र यादव, रीजनल मैनेजर इलाहाबाद परिक्षेत्र