- गोरखनाथ में लगने वाले खिचड़ी के मेले के लिए 12 से 16 जनवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

GORAKHPUR: मकर संक्रांति के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेले के मद्देनजर रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गोरखपुर में लगने वाले इस खास मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने गोरखपुर-बढ़नी और गोरखपुर-नौतनवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 12 से 16 जनवरी तक चलाई जाएगी। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि 12 से 16 जनवरी तक अप मेला स्पेशल ट्रेन 55095 गोरखपुर से रात 9 बजे चलकर दूसरे दिन 01.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी। 13 से 17 जनवरी तक डाउन मेला स्पेशल ट्रेन 55096 बढ़नी से 02.45 बजे चलकर 6.40 पर गोरखपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह 12 से 15 जनवरी तक 55097 नौतनवा से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 13 से 16 जनवरी तक 55098 गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे नौतनवा पहुंच जाएगी। सीपीआरओ ने बताया कि सभी ट्रेन बीच के सभी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए और हाल्ट स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेगी। इसके साथ ही गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा और गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन में दो एक्स्ट्रा कोच 12 से 15 जनवरी तक लगाए जाएंगे। 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल, मानीराम और कैम्पियरगंज स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव रहेगा।