- राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया नारी निकेतन का निरीक्षण

- संवासनियों को सामान्य ज्ञान व अच्छे संस्कार देकर बनाएं हुनरमंद

Meerut । राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ। प्रियावंदा तोमर ने लाल कुर्ती स्थित नारी निकेतन का निरीक्षण किया। इस दौरान संवासनियों की स्थिति का हालचाल लिया। उन्होंने भ्रमण कर बच्चियों से बात कर खानपान, स्वास्थ्य, शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट आदि के बारे में जानकारी ली।

स्वरोजगार से जोड़ें

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संावसनियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें हुनरमंद बनाने पर जोर दिया ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर भविष्य को निखार सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दो बच्चे एचआईबी और 16 बच्चियां मानसिक रूप से पीडित हैं। उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रवण गुप्ता सहित नारी निकेतन की अधीक्षका व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।