एडिशनल कमिश्नर सेल्स टैक्स को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं को लेकर की शिकायत

ALLAHABAD: जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों के उत्पीड़न और कार्रवाई के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से मुलाकात की। व्यापारियों के प्रतिष्ठान का स्टॉक चेक कर पेनाल्टी व टैक्स लगाने का विरोध किया।

बंद नहीं हो रहा उत्पीड़न

अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी व संयोजक संतोष पनामा ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं हो रहा है। कार्रवाई व जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा जांच के समय स्टॉक के आधार पर टैक्स व पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई गलत है। व्यापारियों के लेखा पुस्तक की जांच के बाद स्टॉक में कमी मिलने पर ही टैक्स व पेनाल्टी की कार्रवाई होनी चाहिए। सचल दल द्वारा ई-वे बिल होने के बाद भी व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञापन देते समय एडिशनल कमिश्नर गे्रड-2 रामप्रसाद, डिप्टी कमिश्नर मुकेश गौतम, व्यापारी जय कृष्ण गुप्ता, श्याम जी अग्रवाल, संजय केसरवानी, विशाल सिंह, राजकुमार महेश्वरी, गया प्रसाद केसरवानी, राकेश केसरवानी, कैलाश बिहारी अग्रवाल, नरेश अरोड़ा, अरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।