memories of bollywood movies burn in rk studios fire
RK Studio, rk studios fire, bollywood movies,  R K Films production company,  Bollywood actor, Raj Kapoor
बॉलीवुड की 5 यादें जो आरके स्टूडियो की आग में जल कर हो गईं खाक
राज कपूर ने आर.के. फिल्मस एवं स्टूडियो की स्थापना भारत की आजादी के एक साल बाद 1948 में की थी। यहां शूट होने वाली पहली फिल्म थी आग। बीते शनिवार आरके फिल्मस एवं स्टूडियों का एक हाल आग की चपेट में आगया। ऐसे में सालों पहले की वो यादें जिन्हें तस्वीरों में संभाल कर रखा गया था खाक हो गईं। 

1- फिल्म बरसात के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ गाने की शूटिंग आरके फिल्मस एंव स्टूडियो में हुई थी। ऋषि कपूर बताते हैं कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 2 साल थी। प्यार हुआ इकरार हुआ गाने की शूटिंग होनी थी। गाना भारी बारिश में शूट होना था इसलिए ऋषि कपूर लगातार रोए जा रहे थे। के साथ शुरू हुई। ऐसे में नरगिस ने उन्हें कैडबरी की चॉकलेट से मनाया और कहा कि अगर वह अपने पापा की बात मानेंगे तो उन्हें चॉकलेट मिलेगी।
https://img.inextlive.com/inext/barsat-180917.jpg
2- आरके स्टूडियो के साथ पहले ही कई ट्रैजिडी 1970 में हुई थी। जब मेरा नाम जोकर फ्लॉप हुई थी जब राज कपूर को इस स्टूडियो को गिरवी रखना पड़ा था। अपने जीवन के अंतिम दौर में राज कपूर को स्टूडियो को दो स्टेज बेचने भी पड़े थे। 
https://img.inextlive.com/inext/aag-180917.jpg
3- आर के स्टूडियो में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता था। इस दौरान स्टूडियो में पूरा बॉलीवुड इकठ्ठा होता था। कहने को तो यहां होली होती थी पर ऐसा लगता था कि सितारे एक साथ जमीं पर उतर आए हों। होली के दौरान की सारी तस्वीरें आग में जलकर राख हो गईं। 
https://img.inextlive.com/inext/holi-in-rk-180917.jpg
4- फिल्म कल आज और कल की शूटिंग भी आर के स्टूडियो में हुई थी। ये फिल्म बहुत मायने में खास थी। इस फिल्म में कापूर खानदान की तीन पीढि़यों ने एक साथ काम किया था। पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग की यादें यहां तस्वीरों में कैद थीं। 
https://img.inextlive.com/inext/kal-aaj-aur-kal-180917.jpg
5- बॉबी फिल्म की शूटिंग आरके स्टूडियो में हुई थी। डिंपल कपाडि़या और ऋषि कपूर की ये डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। ऐसे में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडि़या के लिए वे यादे बहुत खास थी। जो आग के हवाले खाक हो गईं।
https://img.inextlive.com/inext/boby-180917.jpg
1- फिल्म बरसात के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ गाने की शूटिंग आरके फिल्मस एंव स्टूडियो में हुई थी। ऋषि कपूर बताते हैं कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 2 साल थी। प्यार हुआ इकरार हुआ गाने की शूटिंग होनी थी। गाना भारी बारिश में शूट होना था इसलिए ऋषि कपूर लगातार रोए जा रहे थे। के साथ शुरू हुई। ऐसे में नरगिस ने उन्हें कैडबरी की चॉकलेट से मनाया और कहा कि अगर वह अपने पापा की बात मानेंगे तो उन्हें चॉकलेट मिलेगी।

बॉलीवुड की 5 यादें जो आरके स्‍टूडियो की आग में जल कर हो गईं खाक

2- आरके स्टूडियो के साथ पहले ही कई ट्रैजिडी 1970 में हुई थी। जब मेरा नाम जोकर फ्लॉप हुई थी जब राज कपूर को इस स्टूडियो को गिरवी रखना पड़ा था। अपने जीवन के अंतिम दौर में राज कपूर को स्टूडियो को दो स्टेज बेचने भी पड़े थे। 

बॉलीवुड की 5 यादें जो आरके स्‍टूडियो की आग में जल कर हो गईं खाक

3- आर के स्टूडियो में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता था। इस दौरान स्टूडियो में पूरा बॉलीवुड इकठ्ठा होता था। कहने को तो यहां होली होती थी पर ऐसा लगता था कि सितारे एक साथ जमीं पर उतर आए हों। होली के दौरान की सारी तस्वीरें आग में जलकर राख हो गईं। 

बॉलीवुड की 5 यादें जो आरके स्‍टूडियो की आग में जल कर हो गईं खाक

4- फिल्म कल आज और कल की शूटिंग भी आर के स्टूडियो में हुई थी। ये फिल्म बहुत मायने में खास थी। इस फिल्म में कापूर खानदान की तीन पीढि़यों ने एक साथ काम किया था। पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग की यादें यहां तस्वीरों में कैद थीं। 

बॉलीवुड की 5 यादें जो आरके स्‍टूडियो की आग में जल कर हो गईं खाक

5- बॉबी फिल्म की शूटिंग आरके स्टूडियो में हुई थी। डिंपल कपाडि़या और ऋषि कपूर की ये डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। ऐसे में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडि़या के लिए वे यादे बहुत खास थी। जो आग के हवाले खाक हो गईं।

बॉलीवुड की 5 यादें जो आरके स्‍टूडियो की आग में जल कर हो गईं खाक



Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk