सिगरा पुलिस ने पकड़ा, पीएम के काफिले के सामने प्रदर्शन करने की थी तैयारी, सैकड़ों कांग्रेसी पहुंचे सिगरा थाने

VARANASI :

काशी आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी को काला झंडा दिखाने की प्लैनिंग किए बैठे एनएसयूआई के दो कार्यकर्ताओं को सिगरा पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। कार्यकर्ताओं के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही कांग्रेसी खेमे में हलचल मच गई और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता सिगरा थाने पर जुटने लगे। इससे थाने के बाहर जाम की कंडीशन पैदा हो गई। हालात देख एसओ सिगरा ने आनन फानन में कार्रवाई पूरी कर दोनों कार्यकताओं को जेल भेज दिया।

भारत माता मंदिर से हुए अरेस्ट

सिगरा एसओ शिवानंद मिश्र को बुधवार की सुबह सूचना मिली की गुरुवार को पीएम मोदी की विजिट के दौरान उनको काला झंडा दिखाने के लिए कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्लैनिंग किए बैठे हैं। इस पर एसओ ने एरिया में इनकी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच सिगरा पुलिस को भारत माता मंदिर में कुछ युवक दिखाई दिए जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़कर पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अमित राय और विनय शंकर राय उर्फ मुन्ना बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक एनएसयूआई के कार्यकर्ता हैं और इन्हीं दोनों ने पीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने की योजना बनाई थी। इस बीच सूचना मिलते ही सिगरा थाने पर सैकड़ों कांग्रेसी पहुंचने लगे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने झटपट लिखा पढ़ी की कार्रवाई पूरी की और दोनों कार्यकर्ताओं को जीप में बैठाकर एसओ सीधे जेल लेकर चले गए।