कानपुर। आज से छह दिन बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में हाॅकी वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। हाॅकी इतिहास का यह 14वां वर्ल्ड कप है और इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

कुल 16 टीमें ले रहीं हिस्सा

इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को चार पूल में बांटा गया है और प्रत्येक पूल में चार-चार टीमें हैं।

पूल ए - अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस

पूल बी - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन

पूल सी - बेल्जियम, भारत, कनाडा और साउथ अफ्रीका

पूल डी - नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान

Match Schedule

28 November

पहला मैच - बेल्जियम Vs कनाडा (पूल सी), शाम 5 बजे

दूसरा मैच - भारत Vs साउथ अफ्रीका (पूल सी), शाम 7 बजे

29 November

तीसरा मैच - अर्जेंटीना Vs स्पेन (पूल ए), शाम 5 बजे

चौथा मैच - न्यूजीलैंड Vs फ्रांस (पूल ए), शाम 7 बजे

30 November

5वां मैच - ऑस्ट्रेलिया Vs आयरलैंड (पूल बी), शाम 5 बजे

6वां मैच - इंग्लैंड Vs चीन (पूल बी), शाम 7 बजे

1 December

7वां मैच - नीदरलैंड Vs मलेशिया (पूल डी), शाम 5 बजे

8वां मैच - जर्मनी Vs पाकिस्तान (पूल डी), शाम 7 बजे

2 December

9वां मैच - कनाडा Vs साउथ अफ्रीका (पूल सी), शाम 5 बजे

10वां मैच - भारत Vs बेल्जियम (पूल सी), शाम 7 बजे

3 December

11वां मैच - स्पेन Vs फ्रांस (पूल ए), शाम 5 बजे

12वां मैच - न्यूजीलैंड Vs अर्जेंटीना (पूल ए), शाम 7 बजे

4 December

13वां मैच - इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया (पूल बी), शाम 5 बजे

14वां मैच - आयरलैंड Vs चीन (पूल बी), शाम 7 बजे

5 December

15वां मैच - जर्मनी Vs नीदरलैंड (पूल डी), शाम 5 बजे

16वां मैच - मलेशिया Vs पाकिस्तान (पूल डी), शाम 7 बजे

6 December

17वां मैच - स्पेन Vs न्यूजीलैंड (पूल ए), शाम 5 बजे

18वां मैच - अर्जेंटीना Vs फ्रांस (पूल ए), शाम 7 बजे

7 December

19वां मैच - ऑस्ट्रेलिया Vs चीन (पूल बी), शाम 5 बजे

20वां मैच - आयरलैंड Vs इंग्लैंड (पूल बी), शाम 7 बजे

8 December

21वां मैच - बेल्जियम Vs साउथ अफ्रीका (पूल सी), शाम 5 बजे

22वां मैच - भारत Vs कनाडा (पूल सी), शाम 7 बजे

9 December

23वां मैच - मलेशिया Vs जर्मनी (पूल डी), शाम 5 बजे

24वां मैच - नीदरलैंड Vs पाकिस्तान (पूल डी), शाम 7 बजे

ग्रुप स्टेज में टीमों की स्थिति अहम

इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में कुल 24 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद अंकों के आधार पर चारों पूलों में जो टीम सबसे टाॅप पर रहेगी वो सीधे क्वाॅर्टरफाइनल में पहुंच जाएंगी। वहीं चारों पूलों की दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच क्राॅस ओवर मैच होंगे। जो टीम यह मैच जीतेगी उसका सामना क्वाॅर्टर फाइनल में होगा। वहीं आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Crossover

10 December

25वां मैच - पूल ए की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल बी की तीसरे नंबर की टीम, शाम 4:45 बजे

26वां मैच - पूल बी की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल ए की तीसरे नंबर की टीम, शाम 7 बजे

11 December

27वां मैच - पूल सी की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल डी की तीसरे नंबर की टीम, शाम 4:45 बजे

28वां मैच - पूल डी की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल सी की तीसरे नंबर की टीम, शाम 7 बजे

Quarterfinals

12 December

29वां मैच - पूल ए की नंबर वन टीम Vs 26वें मैच की विजेता टीम, शाम 4:45 बजे

30वां मैच - पूल बी की नंबर वन टीम Vs 25वें मैच की विजेता टीम, शाम 7 बजे

13 December

31वां मैच - पूल सी की नंबर वन टीम Vs 28वें मैच की विजेता टीम, शाम 4:45 बजे

32वां मैच - पूल डी की नंबर वन टीम Vs 27वें मैच की विजेता टीम, शाम 7 बजे

Semifinals

15 December

33वां मैच (पहला सेमीफाइनल)- 29वें मैच की विजेता टीम Vs 32वें मैच की विजेता टीम, शाम 4 बजे

34वां मैच (दूसरा सेमीफाइनल)- 30वें मैच की विजेता टीम Vs 31वें मैच की विजेता टीम, शाम 6:30 बजे

Third place game

16 December

35वां मैच - पहला सेमीफाइनल हारने वाली टीम Vs दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीम, शाम 4:30 बजे

Final

16 December

36वां मैच - पहले सेमीफाइनल की विजेता Vs दूसरे सेमीफाइनल की विजेता, शाम 7 बजे

हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी के टिकट कब और कहां मिलेंगे?जानें वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी बातें

जब एक पुलिसवाले ने ध्यानचंद से लाइन में लगकर टिकट खरीदने को कहा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk