असाधारण performance

टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद बुलंद हौसलों वाली भारतीय क्रिकेट टीम जब कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत से आगाज कर मजबूत स्थिति हासिल करना होगा. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में असाधारण प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया अपने इसी विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी.

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

दूसरी ओर भ्रमणकारी वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने का भी यह अच्छा मौका होगा. कप्तान ड्वेन व्रावो पिछली हार के बाद आलोचनाओं में घिरी टीम को वापस पटरी पर लाने के लिए विशेष रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया इस वक्त आत्मविश्वास से भरपूर है और बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही विभाग में उसके पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि कैरेबियाई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी फिलहाल उसका बल्लेबाजी क्रम है, जिसने टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया था जिसके कारण टीम को दोनों ही मैचों में पारी की हार झेलनी पड़ी थी.

दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाजी

टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रूप में टीम इंडिया के पास दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है. पिछले मैचों में उनके असाधारण प्रदर्शन का लोहा भी दुनिया मान चुकी है. इसके अलावा ऑलराउंडर युवराज सिंह भी वनडे टीम का हिस्सा हैं और उनसे मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

perfect टीम

ऐसे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों टिनो बेस्ट, सचिन के विदाई टेस्ट में उनका विकेट लेने वाले नरसिंह देवनारायन, वीरासामी पैरमोल और रवि रामपॉल के लिए भारतीय बल्लेबाज न सिर्फ बड़ी चुनौती होंगे, बल्कि उन्हें मेजबान टीम के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर पवेलियन भेजने के लिए विशेष रणनीति के साथ मैदान पर उतरना भी जरूरी होगा. टीम इंडिया के पास प्रज्ञान ओझा, मुहम्मद शमी, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, जयदेव उनादकट और आर. विनय कुमार के रूप में अच्छा गेंदबाजी क्रम है. इसके अलावा आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं.

टेलेंट की कमी नहीं

कप्तान ड्वेन ब्रावो के अलावा ऑलराउंडर डैरेन सैमी, जॉनसन चा‌र्ल्स, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, कीरन पॉवेल, मर्लोन सैमुअल्स के रूप में टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. कुछ बदलावों के साथ उतर रही वेस्टइंडीज की टीम में इस बार प्रदर्शन के लिहाज से भी कुछ बदलाव जरूर दिखाई देगा. साथ ही पिछले मैचों में फ्लॉप साबित हुए गेल से भी कुछ तूफानी प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

टीमें

भारत- महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, आर. विनय कुमार और मोहित शर्मा.वेस्टइंडीज- ड्वेन ब्रावो (कप्तान), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जॉनसन, चा‌र्ल्स, नरसिंह देवनरायन, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, सुनील नरेन, वीरासामी पैरमोल, रवि रामपॉल, कीरन पॉवेल, दिनेश रामदीन, मलोर्न सैमुअल्स और लेंडल सिमंस.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk