हरीपर्वत थाने में दी तहरीर

मंडे सुबह वजीरपुरा निवासी नीता, शंभू और राजीव थाना हरीपर्वत पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कहा कि उनके पड़ोसी ने स्ट्रीट पपीज को मार दिया है। आप इस घटना पर एक्शन लीजिए। लेकिन पुलिस ने सभी को टरका दिया। पीएफए के मेंबर कुलदीप ठाकुर को इसकी जानकारी दी गई। नीता ने बताया कि उनके पड़ोस में बृहस्पति बंगाली डॉक्टर रहता है। उश् उसके यहां किराएदार रहते हैं। बस्ती में घर के सामने नौ छोटे-छोटे कुतिया के  बच्चे थे। जिन्हें मारकर छिपा दिया है।

मारने का लगाया आरोप

संडे रात को बृहस्पति के घर रहने वाला किराएदार शराब के नशे में आ रहा था। उसका पैर कुतिया की पूंछ पर रख गया। कुतिया ने उसे काट लिया। इसी पर बृहस्पति ने डंडे से कुतिया का पीछा किया। वह हाथ न लगी तो उसने पप्पीज को डंडे से पीटा सभी मर गए। उसकी बॉडी को दूर फिकवा दिया। मॉर्निंग में कूड़ेदान में एक पप्पी की बॉडी मिली है।

मेनिका गांधी ने किया कॉल

कुलदीप ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने नहीं सुनी तो हमने इंफार्मेशन दिल्ली मेनिका गांधी को दी। उन्होंने तत्काल एसपी सिटी से मोबाइल पर कॉल करके सारी बताई। एसपी सिटी के आदेश पर डॉक्टर बंगाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। आवारा और जख्मी पशुओं और जानवरों के लिए मेनिका गांधी के संरक्षण में दयाबाग स्थित पीएफए संस्था चलती है।

संदीप परमार एडवोकेट

इस तरह से पिल्ले मारना पशु क्रूरता है। जिसने भी मारे हैैं उसके अंगेस्ट एक्शन होना चाहिए.