छोटे शहरों में चढ़ा शौक
इंडिया में एक जमाने में मर्सिडीज कार को एक स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता था. पहले यह कार सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही हुआ करती थी, लेकिन इंडियन मार्केट में लग्जरी कारों की बढ़ती बिक्री को देखकर लगता है अब इंडिया में एलीट ग्रुप लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी लक्जरी कार की बिक्री में तेजी देखी जा रही है. कई विदेशी कंपनियों छोटे शहरों को भी एक बड़े बाजार के रूप में देख रही है. कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज के लिये इंडिया में यह साल अच्छा रहा है.

देश के 36 शहरों में शो-रूम
साल 2014 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 25 परसेंट बढ़कर 4717 यूनिट रही. कंपनी की रिलीज के अनुसार इससे पूर्व साल 2013 में जनवरी-जून के दौरान कंपनी ने देश में 3,758 वाहन बेचे थे. कंपनी के अनुसार नये वाहनों को पेश किये जाने, नेटवर्क के विस्तार के कारण कंपनी की बिक्री बढ़ी है. कंपनी 64 शो रूम के जरिये देश के 36 शहरों में काम कर रही है. इसके अलावा वह अपना नेटवर्क का विस्तार भी कर रही है. मर्सिडीज बेंज के इंडिया के सीईओ एबरहार्ड केर्न ने एक बयान में कहा,'2014 हमारे लिये काफी अच्छा रहा. हमारी कोशिश है कि आधुनिक लग्जरी कारों के नये मानक स्थापित किये जायें.'

सी-क्लास और ई-क्लास कारें
केर्न का कहना है कि 2014 में हमारी रणनीति का लाभ हो रहा है क्योंकि बाजार की चुनौतीपूर्ण स्िथतियों के बावजूद इंडियन मार्केट में विकास और स्थायित्व पर हम ध्यान देने में कामयाब हुये हैं. कंपनी ने कहा कि सी-क्लास और ई-क्लास लक्जरी सेडान कारें इंडियन ग्राहकों की पसंदीदा बना हुई है. उसे उम्मीद है कि हाल में पेश सीएलए 45एमजीएम युवा भारतियों को आकर्षित करेगी. कंपनी अपने नये मॉडल के जरिये नये उपभोक्ताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी. कंपनी का टारगेट बाजार में अपनी धाक जमाने और कारोबार में बढ़ोत्तरी लाने पर पूरा ध्यान है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk