मर्सिडीज की 15 नई कारें

जर्मन ऑटो मेकर मर्सिडीज कॉरपोरेशन ने भारतीय ग्राहकों के लिए 15 नई कारें लांच करने का फैसला किया है. कंपनी भारतीय ग्राहकों की संख्या और बिक्री के आधार पर भारत में नंबर एक ऑटोमोबाइल कंपनी बनना चाहती है. लेकिन इसमें मर्सिडीज की क्लोज राइवल ऑडी ने अब तक बाजी मारी हुई है. पिछले साल ऑडी ने इंडिया में 10851 वाहन बेचे थे. वहीं मर्सिडीज सिर्फ 10201 वाहन बेचने में सफल हुई थी.

लग्ज ड्राइव से की शुरुआत

मर्सिडीज ने इस साल में भारत में नंबर एक लग्जरी ऑटोमेकर बनने के उद्देश्य से अपना पहला मॉडल भी लांच कर दिया है. 15 नई डीलरशिप्स खोलने के लिहाज से कंपनी ने जमशेदपुर में एक डीलरशिप की शुरुआत भी कर दी है. इसके अलावा कंपनी ने नए ग्राहकों की खोज के लिए लग्ज ड्राइव नामक कैंपेन शुरू किया है. इय कैंपेन की मदद से कंपनी अपने लक्ष्य प्राप्ति की कोशिश करेगी. मर्सिडीज सीईओ एबरहर्ड कर्न ने कहा कि साल की शुरुआत सीएलए मॉडल से होगी. इसके बाद सी-क्लास डीजल और बी-क्लास मॉडल लांच करेंगे.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk