धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
धरती का चक्कर लगाते इंटर्नेशनल स्पेस स्टेशन पर 370 दिन रहने के दौरान डॉ. पेटिट ने ऐसी विचित्र तस्वीरें भी खींचीं। टाइम लैप्स कैमरा तकनीक की मदद से ली गई इस तस्वीर में ISS के सोलर पैनल्स पर पड़तीं लाखों करोंडो तारों की रोशनी की लहर कैसा अनोखा नजारा दिखा रही है। Image source

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
बहामास के खूबसूरत बीचेस पर नीले समंदर के ऊपर उड़ते बादलों की ये लकीरें इस इन्फ्रारेड तस्वीर में कितनी खूबसूरत लग रही हैं। Image source

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
स्पेस से ली गई इस इन्फ्रारेड तस्वीर में अर्जेंटीना के एक एक्टिव ज्वालामुखी से निकलते धुएं और रेड कलर में जमीन के भीतर की गर्मी को साफ साफ देखा जा सकता है। Image source

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
कनाडा से लेकर ग्रीनलैंड और अलास्का से लेकर स्कॉटलैंड तक रात में आकाश में दिखने वाली अनाखी ग्रीन लाइट्स यानि नॉर्दन लाइट्स जो धरती और सूर्य के चार्ज पार्टिकल्स् के टकराने से पैदा होती है। इनको धरती की बजाय अंतरिक्ष से देखना किसी एलियन गृह को देखने का एहसास कराता है।

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
अफ्रीका के उत्तर मध्य मेडागास्कर में बहने वाली बेट्सीबोका नदी की ये धाराएं ऐसी दिखती हैं जैसे शरीर के भीतर बहने वाली रक्त की धमनियां। ब्लैक/व्हाइट लुक में ये नजारा काफी रहस्यमयी लगता है।

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
इंटरर्नेशनल स्पेस स्टेशन यानि ISS अपने ऑरबिट को मेनटेन करने या जमीन से वहां पहुंचने वाले स्पेसक्राफ्ट से जुड़ने के लिए कुछ कुछ समय के बाद अपनी कक्षा में मूव करता है। वैसे ऐसा ही कर रहे ISS को देखकर ऐसा लगता है अंतरिक्ष में हेडलाइट जलाकर कोई ट्रक चल रहा है।

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
धरती पर बादलों की परछाई के साथ ली गई से साइड एंगिल तस्वीर वाकई अनोखी है। डॉ. डोनाल्ड पेटिट बताते हैं कि पिछले 12 सालों के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ धरती की करीब 5 लाख फोटोज खींची हैं। वैसे इनमें से 300 से 400 जीबी का इमेज डाटा उन्हें डिलीट करना पड़ा है।

यह भी देखें- नासा ने अंतरिक्ष में उगाई बंदगोभी, दिखती है ऐसी

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
भारत में बंगाल की खाड़ी के नजदीक गंगा नदी का ये डेल्टा क्षेत्र स्पेस से ली गई इस इन्फ्रारेड तस्वीर में कितना अद्भुत दिखता है। ये फोटो डॉ. पेटिट द्वारा ली गईं बेस्ट फोटोज में से एक है। Image source

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे ज्यादा अमीर शख्स अपने बर्तन खुद ही धोता है, जाने बिल गेट्स से जुड़े दस रोचक तथ्य

 

 

धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट
अमेरिकन केमिकल इंजीनियर और नासा ऐस्ट्रोनॉट डॉ. पेटिट ने लॉंग एक्सपोजर कैमरा तकनीक की मदद से स्टार ट्रेल की यह अनोखी तस्वीर खींची है। तारों की छांव में धरती के घूमने से पैदा होने वाला इफेक्ट वाकई बहुत ही विचित्र दिखता है। धरती से ऐसे नजारे की कल्पना करना भी पॉसिबल नहीं है।

 

यह भी देखें- OMG! ये लड़का तो रोलर स्केट पहने बिना ही अपने पैरों पर करता है धुंआधार स्केटिंग

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk