- दबंगों ने ढहाया मकान, लगाई आग

- दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, तनाव

KAUSHAMBI(JNN): चायल तहसील के दुर्गापुर गांव में इस समय चुनाव का रंग जमकर बवाल मचा रहा है। दो दिन पहले चुनावी रंजिश को लेकर तहसील परिसर में अधिकारियों के सामने हुए हंगामे के बाद बुधवार को गांव में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का मकान ढहाकर उसमें आग लगा दिया। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बात जब नहीं बनी तो एक पक्ष ने गोलियां भी चलाई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने नहीं किया है, लेकिन घटना के बाद से गांव में दहशत और दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पूर्व प्रधान शिवाकांत सहित उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना के बाद से गांव दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है।

जमीन को लेकर विवाद

दुर्गापुर निवासी कल्लू पुत्र जगरूप गांव का चौकीदार है। जमीन को लेकर उसका विवाद गांव के ही पूर्व प्रधान शिवाकांत मिश्रा से चल रहा है। आरोप है कि पूर्व प्रधान उसके घर पर जबरन कब्जा करना चाहता है। बुधवार की दोपहर शिवाकांत अपने परिवार के लोगों के साथ कल्लू के घर पर पहुंचा और जबरन घर खाली कराने की धौंस देने लगा। इस बात का विरोध कल्लू व उसके भाई लोधी व कल्लू की पत्नी ने किया तो उन्हे गाली गलौच करते हुए जमकर मारा पीटा गया। मकान को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा कर मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान शिवाकांत सहित उसके परिवार के पांच अन्य लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।