फीफा नंबर 1

लियोन मेसी, फ्रेंक रिबेरी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गेरेथ बेल और नेमार इस साल फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के पुरस्कार की दौड़ में शामिल 23 दावेदारों में से हैं. सत्र 2012-13 के लिए युएफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रिबेरी के बेहतरीन खेल की मदद से बायर्न म्युनिख ने चैंपियंस लीग, बुंदिशलीगा और जर्मन कप खिताब जीते.

आखिरी राउंड़ में चोटिल

कोचों, टीम कप्तानों और मीडिया की वोटिंग के आधार पर पिछले चार साल से फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जा रहे मेसी सत्र के आखिरी चरण में चोटिल हो गए जिससे बार्सीलोना को चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में बायर्न म्युनिख ने हरा दिया. नेमार इस साल सांतोस क्लब से बार्सीलोना में आए जबकि वेल्श के बेल फुटबॉल के इतिहास में सबसे महंगे ट्रांसफर 10 करोड़ यूरो के बदले टोटेनहम से रीयल मैड्रिड आए. विजेता की घोषणा 13 जनवरी को ज्यूरिख में की जाएगी. सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की दौड़ में मैनचेस्टर युनाइटेड के एलेक्स फग्युर्सन और बायर्न के जुप हेंकेस शामिल हैं जो अब रिटायर हो चुके हैं.

inextlive from News Desk