उधर, 2011 के लिए दुनिया के टॉप प्लेयर को फीफा बैलोन डि ओर ट्राफी दी जाएगी.  मेसी उन तीन खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. उनके अलावा बार्सिलोना के उनके साथी झावी हर्नानडेज और रीयाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल है.

अब तक केवल फ्रांस के जिनेदिन जिदान और ब्राजील के रोनाल्डो तीन बार यह पुरस्कार हासिल कर पाए हैं. फीफा ने इसकी शुरुआत 1991 से की थी और अब इसका बैलोन डि ओर से विलय हो गया है. इस पुरस्कार को फ्रांस की फुटबाल पत्रिका 1956 से दे रही है.  फ्रांस के माइकल प्लाटिनी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार तीन साल तक यह ट्राफी जीती.

उन्होंने 1983 से 85 तक यह ट्राफी हासिल की लेकिन तब इसके लिए केवल यूरोपीय खिलाडिय़ों के नाम पर विचार किया जाता था. मेसी यदि तीसरी बार इसे हासिल करते हैं तो 24 साल की उम्र तक तीन पुरस्कार हासिल करना विशिष्ट उपलब्धि होगी. मेसी ने 2011 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी अगुवाई में बार्सिलोना टीम ने चैंपियन्स लीग, स्पेनिश लीग, यूरोपीय सुपर कप ओर स्पेनिश सुपर कप जीते.

मेसी ने 2010 -11 में 53 गोल किए. इसके अलावा उन्होंने कई गोल भी बनाए। उन्होंने इस सत्र में 31 गोल दागे हैं.

inextlive from News Desk