साथ साथ बनायी सीजन में गोल की सेचुरी
लियोन मेसी के पैरों का जादू शनिवार रात को फिर दिखा, जब उनके दो गोल के दम पर बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लीगा' में विलारीयल को 4-1 से मात देकर टॉप पोजीशन पर कब्जा बरकरार रखा। मेसी के अलावा नेमार और लुइस सुआरेज ने भी एक-एक गोल दागा। इसके साथ ही मेसी, सुआरेज और नेमार (एमएसएन) की तिकड़ी ने सीजन में गोल्स की सेंचुरी भी पूरी कर ली। इस सीजन में मेसी 50, सुआरेज 34 और नेमार 16 गोल दाग चुके हैं। मेसी ला लीगा में 37 गोल्स के साथ टॉप और सुआरेज 27 के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

रोमांचक खिताबी जंग
बार्सिलोना ने शुरू से ही विलारीयल पर दबदबा बना लिया था। ब्राजीली स्टार नेमार ने 21वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि उसकी यह बढ़त 11 मिनट ही रह पाई। सेड्रिक बाकमबु (32वें मिनट) ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मेसी का मैजिक चला, उन्होंने 45वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को फिर 2-1 से आगे कर दिया। हाफ टाइम के बाद बार्सिलोना ने फिर हमले तेज किए। लुइस सुआरेज ने 69वें और मेसी ने 89वें मिनट में गोल कर टीम को 4-1 से शानदार जीत दिला दी। इस जीत के साथ बार्सिलोना और रीयल एक समान 84-84 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर बार्का टॉप पर है। बार्का को अभी दो, जबकि रीयल के तीन मुकाबले बाकी है। ऐसे में दोनों के बीच खिताब की जंग रोमांचक हो गई है। बार्का की निगाह जहां खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनने पर है, वहीं रीयल पांच साल बाद फिर से इस ट्रॉफी पर कब्जा करने को बेताब है।

ला लीगा में मेसी,सुआरेज और नेमार ने एक साथ लगाया गोलों का शतक

मोराता और रोड्रिग्ज ने रीयल को जिताया
अल्वारो मोराता के 11 मिनट के भीतर दो गोल और जेम्स रोड्रिग्ज के पांच मिनट के भीतर दो गोल के दम पर रीयल मैड्रिड ने ग्रेनेडा को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से धोकर ला लीगा में खिताब जीतने की उम्मीदें कायम रखी हैं। कोच जिनेडिन जिदान ने एक बार फिर स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को टीम में शामिल नहीं किया। यह इस सीजन में रोनाल्डो के बगैर टीम का रिकॉर्ड नौवां मुकाबला था। मरातो ने तीसरे और 11वें मिनट में, जबकि रोड्रिग्ज ने 30वें और 35वें मिनट में दो-दो गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

आंकड़ों का खेल

  • इस सीजन में मेसी, सुआरेज और नेमार मिलकर बार्का के लिए 100 गोल कर चुके हैं।
  • बार्का और रीयल के 84 प्वॉइंट्स हैं , लेकिन गोल बेसिस पर बार्का टॉप पर कायम है।
  • 37 गोल दागकर ला लीगा के टॉप स्कोरर हैं मेसी, 27 गोल के साथ सुआरेज दूसरे स्थान पर हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk