- राष्ट्रपति से पद्म भूषण सम्मान पाकर वापस लौटे स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि

- पद्म भूषण सम्मान को देश सभी लोगों और मां गंगा को किया समर्पित

HARIDWAR (JNN) : राष्ट्रपति से पद्म भूषण सम्मान प्राप्त कर भारत माता मंदिर पहुंचे भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा कि जो सम्मान उन्हें राष्ट्रपति ने दिया है वह समाज के प्रेम से मिला है। इसलिए यह सम्मान देश सभी लोगों तथा मां गंगा को समर्पित कर रहा हूं।

मां गंगा को किया समर्पित

भारत माता मंदिर स्थित जनहित भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा कि जो पद्म भूषण सम्मान उन्हें मिला है, उसके लिए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा शुभचिंतकों का आभार है, जो उन्हें अकिंचन संत को देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म भूषण के योग्य समझा। उन्होंने कहा कि पद्म भूषण अलंकरण योग्यता से नहीं अपितु सेवा भाव, जनता के प्रेम और शुभकामनाओं के कारण प्राप्त हुआ है। इसी कारण वे इस सम्मान को मां गंगा व अपने आराध्य भगवान श्रीराम तथा राष्ट्र को समर्पित करते हैं।

यह सम्मान उत्तराखंड का सम्मान

भारत माता मंदिर के महंत ललितानंद गिरि ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद को मिला सम्मान सम्पूर्ण उत्तराखंड का सम्मान है। भारत सरकार पद्म भूषण देकर संत समाज को गौरवान्वित किया है। इस दौरान उदयनारायण पांडेय, आईडी त्रिवेदी, हरिहर जोशी, स्वामी मनीषानंद आदि उपस्थित रहे।

फोटो-9, क्0