प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 69465 स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन

ALLAHABAD: राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालयों में क्लास सिक्स से लेकर एर्थ तक में दाखिले के लिए रविवार को सूबे में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में कुल 69465 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, जिसमें क्लास सिक्स के लिए 60905, सेवेंथ के लिए 4669 व एर्थ क्लास के लिए 4071 स्टूडेंट्स शामिल हैं। सूबे में कुल 648 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। प्रत्येक जिलों में सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिले में 3149 स्टूडेंट्स देगे परीक्षा

इलाहाबाद में आश्रम पद्वति स्कूलों में दाखिले के लिए कुल 3149 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। इसके लिए जिले में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। लखनऊ में 830 स्टूडेंट्स के लिए आठ, प्रतापगढ़ में 1251 स्टूडेंट्स के लिए 16, कानपुर नगर में 361 स्टूडेंट्स के लिए आठ, आजमगढ़ में 5451 स्टूडेंट्स के लिए 22, जौनपुर में 5135 स्टूडेंट्स के लिए 22 व बरेली में 1652 स्टूडेंट्स के एिल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।