- आईआईटीआर का सुझाव, सिटी का पर्यावरण सुधारने के लिए दिया मशविरा

- हवा में लेड और निकिल भी, स्वास्थ्य को खतरा

- रहने लायक नहीं शहर की आब-ओ-हवा

LUCKNOW: अब भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने भी सुझाव दिया है कि शहर में मेट्रो या मोनो ट्रेन चलनी चाहिए और पब्लिक मास ट्रांसपोर्ट में सब्सिडी भी दी जाए। सस्ता किराया मिलने से लोग पर्सनल वेहिकिल्स की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रिफर करें और बढ़ते वेहिकिल्स और उससे होने वाले पॉल्यूशन पर ब्रेक लग सके। संस्थान के वैज्ञानिकों ने सिटी में प्री मानसून एयर और न्वाइज पॉल्यूशन के लेवल को चेक किया। इसकी रिपोर्ट व‌र्ल्ड एनवायरमेंट डे के अवसर पर जारी करते हुए चिंताजनक नतीजों पर वैज्ञानिकों ने यह सुझाव प्रशासन को दिया है।

निकिल और लेड भी मुसीबत

लास्ट ईयर की रिपोर्ट के अनुसार सिटी की हवा में अभी तक धूल के बेहद छोटे कण रेस्पीरेबल सस्पेंडेड पर्टीकुलेट मैटर (आरएसपीएम) क्0 मानक से अधिक था। मगर इस साल एयर में निकिल और लेड भी कई स्थानों में मानक से बहुत अधिक पाया गया है।

शोर मचाने में चारबाग आगे

आईआईटीआर की रिपोर्ट के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में इंदिरानगर, कॉमर्शियल क्षेत्र में चारबाग सबसे प्रदूषित स्थान है। वहीं, शहर में शोर मचाने में सबसे आगे इंदिरानगर और चारबाग है। आईआईटीआर के एनवायरमेंटल मॉनीटरिंग डिवीजन के हेड डॉ। एससी बर्मन और उनकी टीम ने वायु और ध्वनि प्रदूषण को मापा। डॉ। एससी बर्मन ने बताया कि सिटी के कई ऐसे क्षेत्र जो रिंग रोड के किनारे बसे होने के कारण वहां का प्रदूषण का स्तर खतरनाक तरह से बढ़ रहा है।

ये हैं सुझाव

क्। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में छूट दी जा और मेट्रो या मोनो रेल को जल्द से जल्द चलाया जाए ताकि पर्सनल वेहिकिल्स की संख्या कम की जा सके।

ख्। ट्रैफिक मैनेजमेंट को इम्प्रूव किया जाए।

फ्। इनक्रोचमेंट को हटाया जाए जिससे ट्रैफिक फ्लो स्मूद हो सके।

ब्। ऑटोमोबाइल पॉल्यूशन को कम करने के लिए पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाए।

भ्। सभी वाहनों से प्रेशर हॉर्न निकाल दिए जाएं और हॉर्न का यूज कम से कम किया जाए।

म्। गवर्नमेंट को पार्किंग चार्जेज बढ़ाना चाहिए ताकि लोग पर्सनल वेहिकिल्स का प्रयोग कम करें।

7. पैदल चलने के लिए फुटपाथ को प्राथमिकता दी जाए।

हवा में आरएसपीएम घोल रहा है जहर

क्षेत्र आरएसपीएम

रिहायशी- गोमती नगर ख्9ख्.7

इंदिरा नगर ख्म्8.9

विकास नगर ख्फ्8.फ्

अलीगंज ख्फ्क्.ब्

कामर्शियल चारबाग फ्ब्क्.म्

चौक ख्90.फ्

आलमबाग ख्8ब्.9

अमीनाबाद ख्ब्9.ख्

इंडस्ट्रीयल अमौसी ख्98.फ्

(वायु प्रदूषण का नेशनल एम्बीयेंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड ने आरएसपीएम का मानक क्00 निर्धारित किया है। मगर सिटी के सभी एरियाज में यह मानक से ज्यादा है। हाल यह है कि शहर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र से ज्यादा रिहायशी और कॉमर्शियल एरिया पॉल्यूटेड है.)

निकिल भी पहुंच रहा बॉडी में-

क्षेत्र अलीगंज

अमीनाबाद म्ब्

इंदिरानगर म्फ्

गोमती नगर ब्7

अमौसी ब्क्

विकास नगर फ्9

चारबाग फ्म्

आलमबाग फ्भ्

अलीगंज फ्ब्

चौक फ्0

(नोट: नेशनल एम्बीयेंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड ने निकिल का मानक सलाना ख्0 निर्धारित किया है। लेकिन सिटी के ज्यादातर हिस्सों में यह लगभग दोगुना पाया गया.)

दिन और रात में हो रहा शोर

क्षेत्र दिन रात

रिहायशी

इंदिरा नगर म्9.भ् म्क्.7 डेसीबल

अलीगंज म्8.म् भ्8.फ् डेसीबल

विकास नगर म्7.8 भ्7.फ् डेसीबल

गोमती नगर म्7.ब् भ्7.ख् डेसीबल

मानक दिन-भ्भ् रात-ब्भ्

कॉमर्शियल

चारबाग 7क्.8 म्8.भ् डेसीबल

अमीनाबाद 70.ब् भ्फ्.8 डेसीबल

आलमबाग म्8.9 म्भ्.ब् डेसीबल

चौक म्8.ब् म्क्.भ् डेसीबल

मानक- दिन- म्भ् रात-भ्भ्.0

इंडस्ट्रियल

अमौसी 7फ्.ख् म्7.भ् डेसीबल

मानक दिन में-7भ् और रात में-70