- मेट्रो ट्रेन के लिए सबसे ज्यादा पैसेंजर्स मिलेंगे चारबाग में और सबसे कम अमौसी में

- शहर में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए मेट्रो के लिए अल्टरनेट रूट तय किया गया

LUCKNOW: मेट्रो ट्रेन पर सबसे ज्यादा लोड चारबाग रेलवे स्टेशन पर रहेगा। हर रोज यहां 77 हजार म्भ्0 पैसेंजर सवार होने की संभावना है। वहीं, सबसे कम पैसेंजर अमौसी एयरपोर्ट पर रहेंगे। रोजाना मेट्रो पर ब् लाख ख्9 हजार ख्भ्0 पैसेंजर मेट्रो पर सवार होंगे। इतने यात्रियों के बैठने से ट्रैफिक का लोड बहुत कम हो जाएगा और लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

ख्ख् स्टेशन हैं नॉर्थ टू साउथ कॉरीडोर में

शहर में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए मेट्रो के लिए अल्टरनेट रूट तय किया गया है। पीक ऑवर और पीक डायरेक्शन ट्रैफिक के आधार पर नॉर्थ टू साउथ कॉरीडोर और ईस्ट टू वेस्ट कॉरीडोर बनाया जाएगा। नार्थ साउथ कॉरीडोर अमौसी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक होगा। इसकी कुल लंबाई ख्ख्.878 किलोमीटर होगी, जबकि ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर की लेंथ क्क्.098 किलोमीटर होगी।

डेली स्टेशन लोडिंग फॉर नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर

रेलवे स्टेशन- ख्0क्भ्

एयरपोर्ट- क्क्70

अमौसी- ब्700

ट्रांसपोर्टनगर- ख्भ्फ्0

कृष्णानगर- क्0फ्ब्0

श्रृंगारनगर- भ्780

आलमबाग- क्फ्क्80

मवैया- भ्0990

रेलवे स्टेशन- 77म्भ्0

हुसैनगंज- फ्म्7म्0

सचिवालय- क्क्फ्70

हजरतगंज- क्7फ्80

केडी सिंह बाबू स्टेडियम- ब्भ्भ्0

यूनिवर्सिटी- भ्भ्ब्0

आईटी कॉलेज- क्0ख्क्0

महानगर- भ्0ब्ख्0

बादशाहनगर- क्फ्ब्80

लेखराज मार्केट- ख्क्ख्ख्0

राम सागर मिश्रा नगर- क्0ब्क्0

इंदिरानगर- क्भ्9फ्0

मुंशीपुलिया- ख्7फ्ख्0

कम होगा वाहनों का प्रेशर

मेट्रो चलने से सबसे ज्यादा असर रोड पर दिखेगा। नॉर्थ साउथ कॉरिडोर में तीन अंडरग्राउंड और क्9 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे। जिससे जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। शहर में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। 7 प्रतिशत के हिसाब से लखनऊ में वाहनों की ग्रोथ हो रही है।

इस तरह ट्रिप करते हैं वाहन

टू व्हीलर- ख्0 प्रतिशत

कार- 7 प्रतिशत

आटो- ख् प्रतिशत

शेयर्ड ऑटो- ख्भ् प्रतिशत

पब्लिक ट्रांसपोर्ट- ब्म् प्रतिशत

पॉपुलेशन और इम्प्लॉयमेंट प्रोजेक्शन

डीपीआर के मुताबिक शहर को क्ख्7 जोन में बांटा गया। इसके मुताबिक ख्0ख्क् में पॉपुलेशन ब्ब्.ब्क् लाख हो जाएगी जबकि इसमें इम्प्लाई होंगे क्फ्.भ्0 लाख।

एक नजर में नार्थ-साउथ कॉरीडोर

एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया

एलिवेटेड- क्9.ब्फ्8 किलोमीटर

अंडरग्राउंड- फ्.ब्ब्0 किलोमीटर

कुल स्टेशन ख्ख्

एस्टीमेटेड कॉस्ट- ब्90ख् करोड़

मैक्सिम पीक ऑवर एंड पीक डायेक्शन ट्रैफिक (पीएचपीडीटी) डिमांड- आलमबाग बस स्टैंड से महानगर क्फ्क्90

डिजाइन्ड स्पीड- 80 किलोमीटर प्रति घंटा

शेड्यूल्ड स्पीड- फ्ब् किलोमीटर प्रति घंटा

मेंटीनेंस डिपो- ट्रांसपोर्टनगर