- आठ हजार करोड़ रुपए का लोन पास करेगा एशियन बैंक

- 40 प्रतिशत बजट का प्रदेश सरकार को करना होगा इंतजाम

Meerut: मेरठ में मेट्रो लाने के लिए एशिया बैंक प्रोजेक्ट के कुल बजट का 55 प्रतिशत लोन देगा। इसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी डीपीआर लेवल पर भी कई मामलों का निस्तारण किया जाना है, लेकिन प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए लोनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

15 हजार 270 करोड़ का प्रोजेक्ट

मेट्रो की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में प्रोजेक्ट की कुल लागत 15 हजार 270 करोड़ रुपए रखी गई है। इस बजट की 40 (20+20)प्रतिशत राशि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा दी जानी है। जबकि बजट की पांच प्रतिशत राशि के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण खुद व्यवस्था करेगा। इस बजट को एमडीए ने (पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर वसूलने की बात कही है। बजट की शेष 55 प्रतिशत राशि के लिए प्रतिष्ठित बैंकों से लोन उठाया जाएगा।

बैंकों से शुरू हुआ संपर्क

मेट्रो बजट के 55 प्रतिशत बजट के लिए शासन स्तर पर प्रतिष्ठित बैंकों से बातचीत शुरू की गई है। इसके लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) को फाइनेंस करने वाले जेबीआईसी (जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन) और जेआईसीए (जापान इंटरनेशल कॉर्पोरेशन एजेंसी) को एप्रोच किया गया है। जबकि एशिया बैंक से बातचीत अंतिम चरण में है।

मेरठ मेट्रो का ब्लूप्रिंट

20 किलोमीटर का होगा शहर में सफर

02 कारीडोर बनाएं जाएंगे शहर में

15 हजार करोड़ रुपए का होगा बजट

02 साल बाद शुरू हो जाएगा प्राजेक्ट पर काम शुरू

-------------

(ऑप्शनल)

कॉरीडोर वन --

परतापुर-पल्लवपुरम फेज सेकेंड

-परतापुर

-डीएन पॉलीटेक्निक

-रिठानी साउथ

-रिठानी नॉर्थ

-शताब्दीनगर

-ट्रांसपोर्ट नगर

-माधवपुरम

-एचआएस चौक

-घंटाघर चौराहा

-भैंसाली

-बेगमपुल

-गांधी बाग

-सौफीपुर

-पीएसी

-डौरली

-पल्लवपुरम फेज वन

-पल्लवपुरम फेज टू

कॉरीडोर टू

रजबन बाजार - गोकुलपुर

-रजबन बाजार

-बेगमपुल

-बच्चा पार्क

-शाहपीर गेट

-सीजर स्क्वायर

-गांधी आश्रम

-मंगल पांडे नगर

-तेजगढ़ी

-मेडिकल कॅालेज

-जागृति विहार

-गोकुलपुर

डिपो --

-परतापुर और पल्लवपुरम

-बेगमपुल और गोकुलपुर

मेरठ मेट्रो के लिए 55 प्रतिशत राशि प्रतिष्ठित बैंक से आनी प्रस्तावित है। जबकि पांच प्रतिशत राशि एमडीए जुटाएगा। इसके लिए एशिया बैंक से संभावित वार्ता पूर्ण कर ली गई है।

विवेक भाष्कर, एटीपी एमडीए