नहीं काम आई हिमांशु की मेहनत
अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर थर्सडे को खेले गए मैच में टॉस जीत कर एमजी क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने नितिन की धुआंधार पारी की बदौलत 46.2 ओवर में 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नितिन ने 100 बाल पर 19 बाउंड्री और 8 सिक्सर की बदौलत 162 रन की दमदार पारी खेली। नितिन के अलावा रचित ने 35 रन, आलोक ने 28 रन बनाए। राणा क्रिकेट क्लब की ओर से शशिकांत और लोकेश ने तीन-तीन विकेट लिया। 312 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी राणा क्रिकेट क्लब की टीम 39.4 ओवर में 186 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अकेले हिमांशु (98 बाल, 12 बाउंड्री) 75 रन बना कर जीत के लिए संघर्ष करता रहा। टीम की ओर से लोकेश सिंह ने 31 रन और आर्यन ने 19 रन बनाए। एमजी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रशांत और रचित ने तीन-तीन विकेट लिया।