एलएलबी प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी जारी करने से नाराज छात्रों ने की नारेबाजी

एसीएम व चीफ प्रॉक्टर के आश्वासन पर माने, उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

जिसकी आशंका जताई जा रही थी आखिरकार मंगलवार को काशी विद्यापीठ में वहीं हुआ, लॉ एंटे्रंस एग्जाम में हुई धांधली में अब तक कोई निर्णय नहीं आने से खफा छात्रों ने रजिस्ट्रार ऑफिस का घेराव किया। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा निरस्त नहीं कराई गई और एलएलबी प्रवेश परीक्षा की कुंजी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स भी बुला ली गई। छात्र विधि की प्रवेश परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर शाम सात बजे तक अड़े रहे। देर रात वेबसाइट से उत्तर कुंजी हटा लेने के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित किया। दोबारा प्रवेश परीक्षा न कराने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी।

जांच के लिए बनी है समिति

छात्रों ने एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में पर्चा लीक होने का आरोप लगाया था। कुलपति ने इसकी जांच के लिए चीफ प्रॉक्टर प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी की अध्यक्षता तीन सदस्यीय समिति गठित की। समिति ने छात्रों के आरोपों को खारिज करते हुए प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी करने की संस्तुति कर दी। समिति से हरी झंडी मिलने के बाद विद्यापीठ प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही छात्र आक्रोशित हो गए और पंत प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस बीच कुलपति के न होने की सूचना मिलने पर छात्र कुलसचिव से मिलने चले गए। कुलसचिव ने समिति के विरूद्ध कोई निर्णय लेने में असमर्थता जताई। इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए। अंतत: एससीएम व चीफ प्रॉक्टर के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। इस दौरान छात्रसंघ पूर्व महामंत्री समीर मिश्र, अनित पटेल, अंशु मिश्र, शशिराय, शुभम सेठ आदि मौजूद रहे।