-काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में दखल दे रहे हैं राज्यमंत्री, बोले छात्रसंघ पदाधिकारी

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में हुए मारपीट और तोड़फोड़ मामले में अब तक आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी नहीं होने से नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल दुबे व महामंत्री अनिल यादव काफी खफा है। मंगलवार को भारत माता मंदिर परिसर में मीडिया से मुखातिब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने इस मामले में सूबे के एक राज्यमंत्री पर आरोपी छात्रों को बचाने का आरोप मढ़ा है। यही नहीं, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने चेतगंज सीओ पर भी एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। छात्रनेताओं ने कहा कि हास्टल में घुसकर मारपीट करने वालों का फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया मगर, पुलिस अब तक मौन है। यदि अविलंब आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनूप सोनकर, जसविंदर प्रताप सिंह, विकास सिंह, आयुष जायसवाल आदि रहे।

-विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में संगठन विरोधी कार्य करने के आरोप में एबीवीपी ने की कार्रवाई

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में बुरी तरह पराजय झेलने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ठोस कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। विरोधी दलों को समर्थन देने के आरोप में छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्षा आयुषी श्रीमाली और पूर्व महामंत्री समीर मिश्रा को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मंगलवार को काशी महानगर समीक्षा बैठक के दौरान महानगर मंत्री अरूण श्रीवास्तव ने यह कड़ा फैसला लिया। उधर, आयुषी व समीर ने संगठन विरोधी कोई भी कार्य करने की बात खारिज की है।