इंट्रो

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एडमिशन के लिए आवेदन किए कैंडीडेट्स एलर्ट हो जाएं। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अब शुरू कर दें, क्योंकि एग्जाम की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एडमिट कार्ड आनलाइन करने की तैयारी भी तेज हो चली है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के यूजी, पीजी, एमफिल, डिप्लोमा व व्यावसायिक कोर्सेज में एडमिशन के लिए लगभग 31,289 आवेदन आए हैं। 22 कोर्सेज में सीट के सापेक्ष दोगुने से भी कम आवेदन आए हैं। लिहाजा इन कोर्सेज में मेरिट से एडमिशन लेने का डिसीजन लिया गया है। वहीं 31 कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा। एडमिशन के लिए सबसे अधिक मारामारी बीकॉम, एमकॉम, बीएससी-मैथ, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एलएलबी में है। बीकॉम में एक सीट पर 39, एमकॉम में 23, एमएड में 26 दावेदार हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट बीतने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एंटे्रंस एग्जाम की तैयारियों में जुट गया है। टाइम टेबल जारी हो चुका है और एंट्रेंस एग्जाम 25 मई से 31 मई तक दो शिफ्ट में कराया जाएगा। वहीं एडमिट कार्ड ऑनलाइन करने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है।

इन कोर्सेज में होगा एंट्रेंस एग्जाम

यूजी

बीए, बीकॉम, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी (मैथ, बायो), बीए आनर्स (मासकॉम)

पीजी व व्यावसायिक कोर्स एमए-हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मासकॉम, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमएफए, पीजीडीसीए, एमम्यूज, एमए/एमएससी (भूगोल), एमपीएड, एमएड, एलएलबी, बीलिब आईएससी, एलएलएम, एफफिल (हिंदी व समाजशास्त्र)

डिप्लोमा

पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथिरेपी काउंसलिंग एंड गाइडेंस, रसियन सर्टिफिकेट कोर्स, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा

इन कोर्सेज में मेरिट से एडमिशन

बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम)

एमए - संस्कृत, उर्दू, दर्शन, इतिहास, अर्थशास्त्र, गांधी अध्ययन, आईआरपीएम, इतिहास (पुरातत्व), सम्पोषी ग्रामीण विकास, एमए/एमससी (सांख्यिकी), बीपीएड, एमटीटीएम, एमलिब

डिप्लोमा

दो वर्षीय कन्नड़ डिप्लोमा, डिप्लोमा इन कन्नड़, एचआरडी, डिप्लोमा इन रशियन, नाट्य डिप्लोमा, गायन डिप्लोमा, डिप्लोमा इन रशियन, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट

हाईलाइटर

-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए 31,289 आवेदक, 25 मई से एंट्रेंस एग्जाम, एडमिट कार्ड ऑनलाइन की तैयारियां तेज

-बीकॉम, एमकॉम, एमएड, एमएसडब्ल्यू में एडमिशन के लिए मारामारी