-पहले दिन पांच पाठ्यक्रमों की 370 सीटों के लिए 6040 अभ्यर्थी देंगे एंट्रेंस टेस्ट

-डिस्ट्रिक्ट के 11 केंद्रों पर 31 मई तक दो शिफ्ट में होगी परीक्षाएं

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के यूजी, पीजी लेवल के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की जंग 25 मई से शुरू हो रही है. पहले दिन फ‌र्स्ट शिफ्ट में बीएससी (मैथ व बायो), बीएफए, बीम्यूज की प्रवेश परीक्षा सात केंद्रों पर होगी. वहीं सेकेंड शिफ्ट में एमए (मासकॉम) की परीक्षा सिर्फ एक केंद्र पर होगी. इस प्रकार पहले दिन पांच पाठ्यक्रमों की 370 सीटों के लिए 6040 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है.

यूजी, पीजी, व्यावसायिक, एमफिल व डिप्लोमा स्तर के 62 पाठ्यक्रमों में 32509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं प्रवेश परीक्षा सिर्फ 33 पाठ्यक्रमों में ही होगी. 29 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आए हैं. लिहाजा इन पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला होगा. रजिस्ट्रार डॉ. एसएल मौर्य ने परीक्षा की तैयारी पूरी होने का दावा किया है.

प्रायोगिक परीक्षा

एक व दो जून को

एमपीएड व बीपीएड में दाखिले के लिए परीक्षा 29 व 30 मई को होगी. शारीरिक शिक्षा व योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा क्रमश: एक व दो जून हो सुबह 6.30 बजे से होगी. परीक्षार्थियों को स्पोर्ट्स किट व प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लाने का निर्देश दिया गया है.

--------------------

25 मई (फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह आठ से दस बजे तक)

कोर्स सीट अभ्यर्थी

बीएससी (मैथ) 175 3038

बीएससी (बायो) 60 2251

बीएफए 50 533

बीम्यूज 25 92

25 मई (सेकेंड शिफ्ट दोपहर तीन से पांच बजे तक)

पीजी लेवल पर

पाठ्यक्रम सीट अभ्यर्थी

मासकाम 60 126

-------------------