938 सीटों पर 5274 परीक्षार्थियों की दावेदारी, 1290 रहे गैरहाजिर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए सहित विभिन्न कोर्सेज में दाखिले की परीक्षा मंगलवार को दस केंद्रों पर हुई. बीए, एमए (राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान) एमए/एमएससी (भूगोल) व एमपीएड में दाखिले की 1243 सीटों के लिए 7697 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों की 80.34 फीसद उपस्थिति रही. 5274 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार बीए की एक सीट पर पांच से अधिक अभ्यर्थियों की दावेदारी है.

पहले आंसर-की, फिर रिजल्ट

विद्यापीठ के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 31 मई को समाप्त हो रही है. वहीं रिजल्ट जून के द्वितीय सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि पहले आंसर-की जारी की जाएगी. आपत्तियों के लिए परीक्षार्थियों को तीन दिनों का मौका दिया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट जारी होगा. काउंसिलिंग 20 जून के बाद प्रस्तावित है.