JAMSHEDPUR: एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पार्किग का छज्जा रविवार की सुबह करीब सात बजे टूटकर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि सुबह-सुबह पार्किग में कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ी हादसा होने की आशंका अधिक थी। जिस स्थान पर छज्जा टूटकर गिरा है वहां पर मरीज, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है। करीब दो साल पूर्व ही पांच करोड़ रुपये की लागत से एमजीएम अस्पताल का मरम्मतीकरण हुआ है। पर, हकीकत यह है कि पूरे भवन टूटकर गिरने लगा है। जर्जर हो चुके भवन किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। अस्पताल के कई भवनों में आए दिन प्लास्टर गिर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही बारिश के कारण प्रशासनिक भवन व प्रसव कक्ष में प्लास्टर के दो बड़े टुकड़े गिरे।

हो सकता है हादसा

एमजीएम का प्रसव केंद्र यहां भर्ती मरीजों के लिए खतरा हना गया है। दरअसल प्रसव कक्ष के ठीक बाहर (पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष के सामने) के छज्जे में कई जगहों से दरारें आ गई हैं। इससे प्लास्टर टूटकर गिरने लगे है। हाल ही में एक गर्भवती के सिर के बदल में प्लास्टर टूटकर गिरा था। इससे मरीजों में भय का माहौल बना हुआ है।