JAMSHEDPUR: एमजीएम हॉस्पिटल आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला एक महिला की बॉडी के सात घंटे तक पड़े रहने का है। जानकारी के मुताबिक एमजीएम हॉस्पिटल की पार्किंग में मंगलवार की सुबह एक महिला की लाश मिली। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि ये महिला एमजीएम अस्पताल के आसपास भीख मांगा करती थी। रात में एमजीएम अस्पताल की पार्किंग में सोती थी। सुबह तकरीबन पांच बजे एमजीएम अस्पताल के एक कर्मचारी ने पार्किंग में इस महिला की लाश देखी तो अधिकारियों को सूचना दी। डाक्टरों ने उसे चेक किया तो पता चला कि महिला दम तोड़ चुकी है। इसके बाद उसका शव इमरजेंसी वार्ड की सीढ़ी के करीब रख दिया गया। यहां शव तकरीबन सात घंटे तक पड़ा रहा। बाद में दोपहर बाद तीन बजे शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। डाक्टरों ने बताया कि एमजीएम अस्पताल का फ्रीजर खराब है। इसलिए यहां शव रखने की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

खराब है सिटी स्कैन

एमजीएम अस्पताल का सिटी स्कैन क्0 दिनों से खराब है। इसके चलते मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मरीजों को सिटी स्कैन बाहर से कराना पड़ रहा है। गरीब बाहर से सिटी स्कैन नहीं करा पाते। अस्पताल के अधीक्षक डा। बी भूषण का कहना है कि एक-दो दिन में मशीन को ठीक करा लिया जाएगा।