रियो ओलंपिक में 108 देशों से ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल अकेले माइकल फेलप्‍स ने जीते
करियर में कुल 22 गोल्ड
माइकल फेलप्स ने साल 2000 में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था। अब तक वह पांच ओलंपिक खेल चुके हैं। उनके खाते में 25 मेडल हैं जिसमें कि 22 गोल्ड हैं।

रियो ओलंपिक में 108 देशों से ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल अकेले माइकल फेलप्‍स ने जीते
174 देशों से आगे
फेलप्स के पास अभी तक जितने गोल्ड मेडल आए हैं, उतने 174 देशों के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर भी नहीं जीते।

रियो ओलंपिक में 108 देशों से ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल अकेले माइकल फेलप्‍स ने जीते
यह है कामयाबी का राज
फेलप्स की कामयाबी की बड़ी वजह उनके हाथों की लंबाई है। फेलप्स का कद 6 फुट 4 इंच है और विंग स्पैन 6 फुट 7 इंच है।

रियो ओलंपिक में 108 देशों से ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल अकेले माइकल फेलप्‍स ने जीते
लगातार चार ओलंपिक में गोल्ड
लगातार चार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले फेलप्स पहले तैराक बन गए हैं। उन्होंने एथेंस ओलिंपिक में 6, पेइचिंग में 8 और लंदन में 4 गोल्ड जीते थे।

रियो ओलंपिक में 108 देशों से ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल अकेले माइकल फेलप्‍स ने जीते
रियो ओलंपिक में आस्ट्रिया, अर्जेंटीना, मैक्िसको जैसे कई बड़े देश हैं जो पदक तालिका में माइकल फेलप्स से पीछे हैं। वहीं सार्क देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की स्थिति भी बहुत खराब है। इन सभी देशों से ज्यादा मेडल फेलप्स के पास हैं।

रियो ओलंपिक में 108 देशों से ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल अकेले माइकल फेलप्‍स ने जीते
भारत को रियो ओलंपिक में अब तक कोई मेडल नहीं मिला है। लेकिन ओलंपिक इतिहास में भारत के खाते में कुल 26 मेडल आते हैं जबकि फेलप्स ने अकेले ही सिर्फ चार ओलंपिक खेलकर 26 मेडल जीत लिए हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk