बेहतरीन लुक्स के साथ उतरा बाजार में

इस स्मार्टफोन का लुक बेहद शानदार है और यह काफी स्लिम भी है।

माइक्रोमैक्स कैनवास मेगा 2 में 6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 960*540 पिक्सल है। इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 4G LTE बैंड से लैस उस स्मार्टफोन की अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो ये स्मार्टफोन ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस, 3जी और जीपीएस और वाई-फाई से कनेक्ट हो सकता है। इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के चीफ मार्कटिंग ऑफिसर का कहना है कि मार्कट के ट्रेंड को घ्यान में रखते हुए उन्होंने यह स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।

बेहतरीन कैमरा

इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी शानदार है। सेल्फी लवर्स को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आएगा क्योंकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया जो एलईडी लाइट के साथ है। कंपनी को उम्मीद है कि लोगों को यह फैबलेट खासा आकर्षित करेगा।

स्पेसिफिकेशन :-

ModelMicromax canvas mega 2 phablet
Sim

Display6 inch IPS display
MemoryRAM 1 GB  Internal 8 GB External-32 GB
ConnectivityBluetooth 4.0, wi-fi,USB, GPRS and GPS
CameraFront-5  Rear- 8
OSAndroid 5.0 lollipop
CPU1.3 GHz Quad-core processor
GPU

Battery3000 mAh
PriceRs. 7,999

Technology News inextlive from Technology News Desk