कंपनी के लिए गर्व की बात
अगले सप्ताह यानी की 24 फरवरी से बांग्लादेश में बहुप्रतीक्षित एशिया कप ट्वेंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस खेल को लेकर लोगों की निगाहें टिकीं है। इस खेल का फाइनल छह मार्च को खेला जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि यह पहली बार है जब एशिया कप ट्वेंटी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में एक बार फिर मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। माइक्रोमैक्स ने इस बार भी प्रायोजन का अधिकार हासिल कर लिया है। यह अधिकार माइक्रोमैक्स ने तीसरी बार हासिल किया है। इस संबंध में माइक्रोमैक्स के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शुभजीत सेन का कहना है कि यह कंपनी के लिए गर्व की बात है। इसके अलावा यह भी जगजाहिर है कि माइक्रोमैक्स खेल हमेशा से ही एक प्रमुख स्तंभ रहा है और खेलों में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है।

आयोजन काफी शानदार
वहीं इस संबंध में एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष थिलंगा सुमतिपाला ने भी बेहद खुशी जताई है। उनका कहना है कि एक बार फिर कहा कि एशिया कप के लिए माइक्रोमैक्स का प्रायोजक बनना काफी अच्छा लगा। ऐसे में साफ है कि वह सभी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर इस खेल को सफल एवं भव्य बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस टूर्नामेंट से युवाओं को आपस में एक दूसरे से जुड़ने का सुनहरा मौका मिलता है। इस बार भी यह आयोजन काफी शानदार और यादगार होगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि आधिकारिक प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को दिया गया है। जिससे दर्शक इस चैनल पर खेल का आनंद ले सकेंगे।

inextlive from Sports News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk