इस फोन की यूएसपी है इसकी हाई कपैसटी 4000एमएएच बैटरी जो इसके फोन के नाम से ही पता चलता है. कंपनी क्लेम कर रही है कि इस फोन की बैटरी से मिलेगा 5.5 घंटों का टॉकटाइम और 450 घंटों का स्टैंडबाई टाइम.

कैनवस पावर में मिल रहा है 480x854 रिजॉल्यूशन के साथ 5इंच का टीएफटी डिस्प्ले, 512एमबी रैम और 1.3गीगाहर्टज मीडियाटेक एमटी6582एम क्वैड-कोर प्रोसेसर. इस फोन में है 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन के कैमरे में है एलईडी फ्लैश और इससे 720पी विडियो की रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

ये 3जी फोन 4.1 जेली बीन एंड्रॉइड सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाईफाई, ब्लूटूथ 3.0 और जीपीएस के ऑप्शन्स. इस डुअल सिम (GSM+GSM) फोन में एफएम रेडियो ट्यूनर भी है. इसमें मिल रही है 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

माइक्रोमैक्स ने रीसेंट्ली लॉन्च किए गए कैनवस टर्बो मिनी का प्राइस Rs.14,490 से घटाकर Rs.12,990 कर दिया है. माना जा रहा है कि बढ़ते कॉम्पटीशन और रीसेंटली इसी प्राइस रेंज में मोटोरोला के मोटो जी के लॉन्च होने के बाद ये स्टेप उठाया गया है.

Technology News inextlive from Technology News Desk