माइक्रोमैक्स फनबुक पी280 टैबलेट एंड्रोइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है और इसमें मिल रहा है डब्लूवीजीए (800x480 पिक्सल्स) रिजॉल्यूशन का 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, 1गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-ए8 प्रोसेसर,512 एमबी रैम, 4जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा इसमें मिल रहा है 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है, 2400 एमएएच बैटरी(जिसमें मिल रहा है 250 घंटे का स्टैंडबाय टाइम), 3जी के लिए डॉन्गल और वाई-फाई कनेक्टिविटी के फीचर.

माइक्रोमैक्स फनबुक पी280 में स्पुल, ऑपेरा मिनी, किंगसॉफ्ट ऑफिस और एम! लाइव जैसे एप्स प्रीलोडेड मिल रहे हैं.

इसमें डिटैच हो सकने वाला की बोर्ड भी यूज कर सकते हैं. इसका प्राइस Rs. 4650 है, जिसमें कीबोर्ड भी इंक्लूडेड है.

Micromax Funbook P280 key specifications

•    7-inch TFT display with a (WVGA) 800x480 pixel resolution

•    1GHz Cortex-A8 processor

•    512MB of RAM

•    Android 4.2 Jelly Bean

•    4GB of in-built storage, expandable up to 32GB via microSD card

•    2400mAh Battery

Technology News inextlive from Technology News Desk