Micromax ने आज अपना पहला एंड्रोइड टैबलेट मार्केट में उतारा है. FunBook नाम का इस टैबलेट की लो कॉस्ट और फीचर्स दोनों ही इसके नाम को सूट करते हैं. ये टैबलेट Zync Z990के बाद दूसरा आइसक्रीम सैंडविच टैबलेट है जो कि पिछले दो दिनों में इंडिया में लांच हुए है. इसकी कीमत Rs6,499 है. Micromax FunBook

7 इंच की कैपेसेटिव डिस्प्ले और 800 x 480 पिक्सल्स के रिसॉल्यूशन के साथ 1.2 GHz का प्रोसेसर, 512 MB RAM और 4 GB की इंटरनल स्टोरेज है इस टैबलेट में. कंपनी टाटा फोटोन  के डाटा कार्ड को कलेक्ट कर रही है जिसकी हेल्प से यूज़र्स USB पोर्ट के थ्रू टैबलेट पर कनेकटिविटी स्टैबलिश कर सकेंगे.

माइक्रोमैक्स इस टैबलैट को खासतौर से स्टूडेंट्स के लिए मार्केट में उतार रही है. इस टैबलेट में पहले से ही e-learning app लोडेड है जिसके थ्रू पियरसन, स्कोलर्स हब, एवेरॉन, जी.के पब्लिशर्स, विद्यालांकर, युनिवर्सल ट्यूटोरियल्स, CAPS और ज़िओन जैसे पब्लिशर्स का कंटेंट टैब में प्रेज़ेंट होगा. 

Key Specifications of 'FunBook'

  • Android 4.0
  • 7-inch display with 800x480p resolution
  • Wi-Fi, Bluetooth
  • 512MB RAM
  • Mini-HDMI
  • 2800 mAh battery
  • 1.2GHz Cortex-A8 single core processor